तुर्की में भूकंप से 76 लोगों की मौत, 440 घायल

7.4 तीव्रता से आया भूकंप

तुर्की में भूकंप से 76 लोगों की मौत, 440 घायल

दियारबाकिर के गवर्नर अली एहसान सु ने टीआरटी को बताया कि भूकंप के कारण इस क्षेत्र में सात इमारतें ढह गईं, जिसमें छह नागरिकों की मौत हो गई और 79 नागरिक घायल हो गए। मलबे में दबे12 नागरिकों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

अंकारा। तुर्की के सात प्रांतों में 7.4 तीव्रता के भूकंप के कारण 76 लोगों की मौत हो गयी है और 440 लोग घायल हो गये हैं। यहां के आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण (एएफएडी) ने सोमवार को यह जानकारी दी। स्थानीय मीडिया टीआरटी हैबर ब्रॉडकास्टर ने मालट्या के गवर्नर हुलुसी साहिन के हवाले से बताया कि भूकंप के कारण इस क्षेत्र में 140 इमारतें ढह गईं, जिसमें तीन लोगों की दबकर मौत हो गई जबकि 100 लोग घायल हो गए।  दियारबाकिर के गवर्नर अली एहसान सु ने टीआरटी को बताया कि भूकंप के कारण इस क्षेत्र में सात इमारतें ढह गईं, जिसमें छह नागरिकों की मौत हो गई और 79 नागरिक घायल हो गए। मलबे में दबे 12 नागरिकों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

एएफएडी के अनुसार, आज स्थानीय समयानुसार सुबह 04:17 बजे कहरामनमारस प्रांत में भूकंप के झटके आये। इसके झटके निकटवर्ती प्रांतों हताय, अदाना, उस्मानिया, दियारबकीर, मलत्या और सानलिउर्फा में भी महसूस किये गये। भूकंप के कारण तुर्की में तबाही का मंजर पसर गया और कई लोगों की जानें चली गयीं। गृह मंत्री सुलेमान सोयलू ने सोमवार को बताया कि तुर्की में सबसे उच्च स्तर का अलर्ट जारी कर दिया गया।

 

Post Comment

Comment List

Latest News

Rajasthan CM Face Race: वसुन्धरा राजे को दिल्ली से आया बुलावा, देर शाम हुई रवाना, आज होगी तस्वीर साफ Rajasthan CM Face Race: वसुन्धरा राजे को दिल्ली से आया बुलावा, देर शाम हुई रवाना, आज होगी तस्वीर साफ
राजस्थान में चुनाव परिणाम के तीन दिन हो गए हैं, लेकिन बहुमत में आई भाजपा किसे सीएम बनाएगी, इसे लेकर...
Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: देर रात मांगों पर बनी सहमति धरना खत्म, पोस्टमार्टम हुआ
लाइब्रेरी डे पर शिक्षा विभाग की पहली बार पहल
वैक्स म्यूजियम में डॉ. भीमराव अम्बेडकर का वैक्स स्टेच्यू प्रदर्शित 
किरोड़ी मीणा ने की गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग
राजस्व वसूली का 100 फीसद लक्ष्य हो प्राप्त : सावंत
भारतीय मानक ब्यूरो में अंतर माध्यम प्रचार समन्वय समिति की बैठक