चोरी की बाइक के साथ पकड़ा वाहन चोर
बाइक पर आगे नम्बर प्लेट नहीं थी
पीछे नम्बर प्लेट पर एक अक्षर अस्पष्ट था। इस दौरान उनके पीछे आ रहे लोगों ने बताया कि तीनों मोटर साईकिल सवार एक चोरी की मोटर साईकिल मुहाना क्षेत्र में छोड़कर भागे हैं।
जयपुर। यातायात पुलिसकर्मियों ने चोरी के वाहन के साथ बाइक चोर को पकड़ा है। पुलिस उपायुक्त यातायात प्रहलाद सिंह कृष्णिया ने बताया कि करीब 3.05 बजे जयसिंहपुरा खोर की तरफ से एक बाइक पर तीन युवक बिना हैलमेट चौराहे की लालबत्ती का उल्लंघन कर भागते हुए नजर आए। टीम ने रुकने का इशारा किया तो तीनों बाइक सवार चौराहे पर मोटरसाईकिल छोड़कर भाग गए। शक होने पर पीछा कर एक को पकड़ किया।
बाइक पर आगे नम्बर प्लेट नहीं थी। पीछे नम्बर प्लेट पर एक अक्षर अस्पष्ट था। इस दौरान उनके पीछे आ रहे लोगों ने बताया कि तीनों मोटर साईकिल सवार एक चोरी की मोटर साईकिल मुहाना क्षेत्र में छोड़कर भागे हैं। जो शाहपुरा से चोरी की थी एवं यह मोटर साईकिल भी चोरी की है। टीम ने पुलिस कन्ट्रोल रूम को सूचना देकर वाहन चोर को भांकरोटा पुलिस को सौंप दिया।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List