देश में कोरोना: 24 घंटे में आए 2.26 लाख से ज्यादा नए संक्रमित, 30 हजार से ज्यादा घटे एक्टिव केस

देश में कोरोना: 24 घंटे में आए 2.26 लाख से ज्यादा नए संक्रमित, 30 हजार से ज्यादा घटे एक्टिव केस

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर में पिछले कुछ दिनों से नए केसों की संख्या में घटत और बढ़त नजर आ रही है। पिछले 24 घंटों में संक्रमण के नए मामले ​बीते दिन की अपेक्षा कम आए है, वहीं इस जानलेवा संक्रमण की वजह से हुई मौतों की संख्या में भी मामूली कमी आई है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर में पिछले कुछ दिनों से नए केसों की संख्या में घटत और बढ़त नजर आ रही है। पिछले 24 घंटों में संक्रमण के नए मामले बीते दिन की अपेक्षा कम आए है, वहीं इस जानलेवा संक्रमण की वजह से हुई मौतों की संख्या में भी मामूली कमी आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,26,098 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2 करोड़ 43 लाख 72 हजार 907 हो गया है। इस दौरान 3,53,299 लोगों के ठीक होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 2,04,32,898 हो गई है। देश में एक्टिव केस घटकर 36,73,802 रह गए है, जबकि 3890 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 2,66,207 हो गई है। देश में रिकवरी दर बढ़कर 83.83 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर घटकर 15.07 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्युदर 1.09 फीसदी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के सक्रिय मामले 14021 घटकर 5,21,683 रह गए हैं, जबकि 695 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 79,552 हो गया है। केरल में सक्रिय मामले 3282 बढ़कर 4,42,550 हो गए हैं तथा 93 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 6243 हो गई है। कर्नाटक में सक्रिय मामले 5527 बढ़कर 5,98,625 हो गए हैं और 373 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 21,085 हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस 5923 घटकर 71,794 रह गए है, जबकि अब तक 20,907 लोगों की मौत हो चुकी है। तेलंगाना में सक्रिय मामले 2085 घटकर 54,832 रह गए हैं जबकि 2896 लोगों की मौत हो चुकी है। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 2745 बढ़कर 2,03,787 हो गए हैं, जबकि 9173 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 11,567 बढ़कर 1,95,339 हो गई है और अब तक 17056 लोगों की मौत हुई है।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 10843 घटकर 1,93,815 रह गए हैं और राज्य में इस जानलेवा संक्रमण से अब तक 16,957 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 3486 घटकर 1,15,964 रह गए हैं, जबकि 172 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 11,461 हो गई है। मध्य प्रदेश में एक्टिव केस 3672 घटकर 1,04,444 रह गए हैं तथा अब तक 6,841 लोगों की मौत हो चुकी है। पंजाब में कोरोना के सक्रिय मामले 591 घटकर 79,359 रह गए हैं, जबकि अब तक 11,477 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 5474 घटकर 1,17,373 रह गए हैं तथा अब तक 8944 लोगों की मौत हो चुकी है। हरियाणा में सक्रिय मामले 4133 घटकर 99,007 रह गए हैं, जबकि 6402 लोगों की जान जा चुकी है।

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 1579 बढ़कर 1,31,792 हो गए हैं और अब तक 12,993 लोगों की मौत हुई है। बिहार में सक्रिय मामले 6714 कम होकर 89,564 रह गए है, जबकि अब तक राज्य में 3670 लोगों की मौत हुई है। कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 6472, झारखंड में 4366, उत्तराखंड में 4426, जम्मू-कश्मीर में 3027, ओडिशा में 2273, हिमाचल प्रदेश में 2198, असम में 2060, गोवा में 1998, पुड्डुचेरी में 1099, चंडीगढ़ में 617, मणिपुर में 552, त्रिपुरा में 429, मेघालय में 280, सिक्किम में 198, लद्दाख में 163, नागालैंड में 190, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 85, अरुणाचल प्रदेश में 77, मिजोरम में 23, लक्षद्वीप में 13 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में 4 व्यक्ति की मौत हुई है।

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब ग्रेनेड हमले के 3 आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद पंजाब ग्रेनेड हमले के 3 आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद
पंजाब में जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेडएफ) मॉड्यूल के तीन सदस्यों...
''100 सालों से आगे कैसे जिएं'' विषय पर नीर बारज़िलाई ने दिया व्याख्यान
भजनलाल शर्मा का जन्मदिन कल, देर शाम पहुंचेंगे पूंछरी
एक्शन मोड में दीया कुमारी, सड़क में खामियां मिलने पर एईएन और एक्सईएन को थमाया नोटिस
सुचिर बालाजी का अपार्टमेंट में मिला शव, ओपन एआई पर लगाए थे कई आरोप
म्यांमार में जुंटा सेना की बड़ी हार, पहली बार रोहिंग्या बहुल बांग्लादेश की सीमा पर विद्रोहियों का कब्जा
आडवाणी की तबीयत बिगड़ी, अपोलो अस्पताल में भर्ती