
कोटा में देशी कट्टे सहित बदमाश गिरफ्तार
कोटा के विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने देशी कट्टे सहित आदतन बदमाश को किया गिरफ्तार
गश्त के दौरान एक युवक पृथ्वीराज (22) को संदिग्ध अवस्था में घूमते देखे पाए जाने के बाद जब उसको रोक कर तलाशी ली तो उसकी पेंट में छुपा कर रखी गया एक देशी कट्टा बरामद हुआ
कोटा । राजस्थान में कोटा के विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक कोटा में देशी कट्टे सहित आदतन बदमाश गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
पुलिस अधीक्षक (शहर) शरद चौधरी ने बताया कि विज्ञान नगर थाने में तैनात प्रशिक्षण पुलिस सब इंस्पेक्टर संतोष चंद्रावत ने विज्ञान नगर के हरिजन हरिजन कॉलोनी इलाके में गश्त के दौरान एक युवक पृथ्वीराज (22) को संदिग्ध अवस्था में घूमते देखे पाए जाने के बाद जब उसको रोक कर तलाशी ली तो उसकी पेंट में छुपा कर रखी गया एक देशी कट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने देशी कट्टा बरामद कर आरोपी पृथ्वीराज के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
श्री चौधरी ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ पहले पर कोटा शहर के विभिन्न थानों में 9 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें से ज्यादातर हथियारों से संबंधित है। पुलिस उससे हथियारों की स्रोत के बारे में जानकारी जुटा रही है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List