उत्तर निगम के वार्ड 4 में लोगों को मिली बिना मालिकों के वीरान, क्षतिग्रस्त मकानों से मुक्ति
पार्षद बोले करवाएं हैं वार्ड में विकास के कार्य, वार्डवासियों ने कहा एक्टिव है हमारे पार्षद, करते हैं काम, कुछ लोगों ने कहा वार्ड में आज भी कुछ समस्याएं
वार्ड में कई स्थानों पर आज भी खुली और जाम नालियां नजर आ जाएगी। इन नालियों की सफाई टाइम पर नहीं होती हैं। कई बार गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता है। ये लोग कहते हैं कि वार्ड की हर गली में श्वानों की भरमार हैं। श्वानों के कारण रात में घर से निकलने में भी डर लगता है।
कोटा। हमारे पार्षद ने यूंतो वार्ड में कई ऐसी समस्याओं का समाधान करवाया है जो सालों से वार्डवासियों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई थी लेकिन सबसे बढ़िया काम उन्होंने वार्ड के 3 या 4 उन घरों को निगम के माध्यम से ध्वस्त करवाकर किया है जिनका कोई मालिक नहीं था और जो बरसों से वीरान और पूरी तरह क्षतिग्रस्त थे। जो कभी भी बडेÞ हादसे का कारण बन सकते थे। यह कहना हंै नगर निगम कोटा उत्तर के वार्ड नम्बर 4 के कुछ लोगों का। लोग बताते हैं कि पार्षद यंग है तो पूरी तरह काम करवाने को लेकर सक्रिय हैं और निगम के अधिकारियों से उनके रिश्ते भी ठीक है तो काम करवाने में कोई परेशानी नहीं आती है। वहीं दूसरी ओर वार्ड के कुछ लोग ये भी कहते हैं कि काम भले ही वार्ड में हुए है लेकिन आज भी वार्ड के कुछ स्थानों पर लोगों ने जो अतिक्रमण किया हुआ हैं उनकी ओर निगम का ध्यान नहीं है। वार्ड के कुछ हिस्सों की सफाई व्यवस्था ठीक नहीं है।
नगर निगम उत्तर के इस वार्ड में गंधीजी की पुल, लक्ष्मी होटल, भेरू गुदड़ी, चित्तोड़ा का स्कूल, होली का खूट, गजेश्वर महादेव, टिप्पन की चौकी, बम्बूलियां चौक तथा लुहारो का मंदिर आदि इलाकें आते हैं। इन इलाकों में रहने वाले लोग कहते हैं कि पहले वार्ड की सड़कें टूटी हुई थी, कई स्थानों पर तो 1-1 फीट के गड्ढेंÞ बने हुए थे लेकिन अब हालात बिल्कुल बदल गए हैं। वार्ड के लगभग हर हिस्से में सीसी रोड बन चुके हैं। अच्छी बात तो ये है कि पार्षद खुद साइड पर जाकर काम देखते और गुणवत्ता पूर्ण कार्य करवाते हैं। वहीं कुछ वार्डवासी ये भी कहते हैं कि वार्ड में अधिकांश कार्य उन स्थानों पर हुए हैं जहां पार्षद के समर्थक या पार्टी के कार्यकर्ता रहते हैं। काम कई हुए हैं लेकिन निर्माण सामग्री ढंग की काम में नहीं ली गई है। वार्ड में कई स्थानों पर आज भी खुली और जाम नालियां नजर आ जाएगी। इन नालियों की सफाई टाइम पर नहीं होती हैं। कई बार गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता है। ये लोग कहते हैं कि वार्ड की हर गली में श्वानों की भरमार हैं। श्वानों के कारण रात में घर से निकलने में भी डर लगता है।
वार्डवासियों का कहना हैं कि पार्षद ने वार्ड में बहुत अच्छे काम करवाएं हैं। पार्षद नियमित रूप से वार्ड में समय देते हैं। किसी भी समस्या को लेकर उनको फोन करो तो वे जरुर आते हैं और यथा संभव उस समस्या को सुलझाने का प्रयास करते हैं। वार्ड में पार्क का जीर्णाेद्धार करवाकर उन्होंने वार्ड के बच्चों के घूमने के लिए एक जगह की व्यवस्था की हैं। वार्ड के बड़े-बुजुर्ग भी कुछ देर जाकर इस पार्क में बैठते हैं। इन इलाकों के कुछ लोगों का कहना है कि वार्ड पार्षद ने वार्डवासियों को हर मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाने का प्रयास किया है। पहले वार्ड में सफाई व्यवस्था बिल्कुल खराब थी लेकिन अब दोनों टाइम सफाई होती है और कचरा लेने के लिए टिपर आते हैं। पार्षद खुद वार्ड में हो रहे कार्यों की मोनेटरिंग करते है। पहले वार्ड के कुछ हिस्सों में रोडलाइट के अभाव में रातभर अंधेरा पसरा रहता था लेकिन अब ऐसा नहीं है। वार्ड पार्षद का कहना है कि जहां तक संभव हुआ हैं मेरी नजर में आया है मैने वार्ड में विकास का हर कार्य करवाया है। वार्ड के हर नागरिक की समस्या के समाधान करने का प्रयास किया है। कोशिश ये रहती है कि मेरे वार्ड के किसी भी व्यक्ति को वार्ड की समस्या को लेकर निगम नहीं जाना पड़े। कुछ छोटी-छोटी समस्याएं हैं जिनका भी समाधान जल्द हो जाएगा।
इनका कहना
वार्ड में सभी जगह रोड का काम हुआ है। यहां पर श्रीपुरा गर्ल्स स्कूल के सामने एक कचरा पांइट था जिसे हटवा दिया गया है। पाइप लाइन बिछवाई है। वार्ड की सफाई व्यवस्था पहले से काफी ठीक हो चुकी है। टिप्पन चौकी के पास पार्क का निर्माण करवाया है। जहां जरुरत थी वहां वाटर कूलर भी लगावाएं हैं।
-अजय कुमार सुमन, वार्ड पार्षद।
वार्ड में विकास का हर कार्य हुआ है। वार्ड में 6 इंच की पाइप लाइन बिछाने के बाद जिन हिस्सों में पीने के पानी की समस्या थी वो खत्म हो चुकी है। नाली पटान का काम हुआ है। श्वानों की समस्या को लेकर निगम में फोन करते है तो वे पकड़कर ले जाते हैं। नियमित रूप से साफ-सफाई हो रही है। रोड लाइट लगभग हर जरुरत की जगह पर लग चुकी है।
-मनीष शर्मा, वार्डवासी।
ने वार्ड के विकास में कोई कमी नहीं रखी हैं। अब छोटी-मोटी समस्याएं तो चलती रहती हैं लेकिन वार्ड में ऐसी कोई समस्या फिलहाल तो नहीं है जो लोगों की परेशानी का कारण हो। वार्ड के कुछ मंदिरों का जीर्णोद्धार भी पार्षद ने करवाया है। वार्ड में सीसी रोड और नाली पटान का काम लगभग हो चुके हैं।
-निम्बल भारद्वाज, वार्डवासी।
Comment List