किले-महल हों या फिर सफारी, ये सभी सैलानियों से दिखे गुलजार
दिल्ली रोड स्थित हाथीगांव भी पर्यटकों का पसंदीदा डेस्टिनेशन
वाइल्ड लाइफ के क्षेत्र में बात करें तो नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में 3228 विजिटर्स आए।
जयपुर। शहर के पर्यटन स्थलों पर सैलानियों का हुजूम देखने को मिल रहा है। आमेर महल, हवामहल स्मारक, जंतर-मंतर स्मारक, अल्बर्ट हॉल संग्रहालय सहित नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, लायन सफारी, टाइगर सफारी, हाथीगांव, झालाना और आमागढ़ लेपर्ड रिजर्व भी पर्यटकों की अच्छी आवक से गुलजार हैं। पुरातत्व विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार आमेर महल में 15146, हवामहल स्मारक में 13532, जंतर-मंतर स्मारक में 9797, अल्बर्ट हॉल संग्रहालय में 7320 पर्यटक आए।
वहीं वाइल्ड लाइफ के क्षेत्र में बात करें तो नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में 3228 विजिटर्स आए। लायन सफारी में 501 और टाइगर सफारी में 171 विजिटर्स ने सफारी का लुत्फ उठाया। इसके अतिरिक्त दिल्ली रोड स्थित हाथीगांव भी पर्यटकों का पसंदीदा डेस्टिनेशन बना हुआ है। रेंजर जितेन्द्र चौधरी ने बताया कि यहां 605 पर्यटकों को हाथी सवारी की।
Comment List