30 हजार रुपए की घूस लेते हाउसिंग बोर्ड का कनिष्ठ सहायक और सहायक प्रशासनिक अधिकारी गिरफ्तार

एसीबी की कार्रवाई

30 हजार रुपए की घूस लेते हाउसिंग बोर्ड का कनिष्ठ सहायक और सहायक प्रशासनिक अधिकारी गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने बुधवार को घूस लेते राजस्थान आवासन मंडल जगतपुरा के कनिष्ठ सहायक मोहन सिंह और सहायक प्रशासनिक अधिकारी रामकिशोर मीणा को 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने बुधवार को  घूस लेते राजस्थान आवासन मंडल जगतपुरा के कनिष्ठ सहायक मोहन सिंह और सहायक प्रशासनिक अधिकारी रामकिशोर मीणा को 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि परिवादी बाबूलाल शर्मा पुत्र भगवान सहाय शर्मा ने शिकायत दी थी। शिकायत में कहा गया था कि उस ने राजस्थान आवासन मण्डल के दो मकान अजय माथुर और विष्णु शर्मा से क्रय किये थे, उक्त मकानों को बेचान करने से रजिस्ट्री की आवश्यकता होने से नियमितीकरण पत्र और अदेय प्रमाण पत्र जारी किया जा चुका है। उक्त मकानों की रजिस्ट्री के लिए राजस्थान आवासन मण्डल जयपुर द्वारा फोर्मेट तैयार करके रजिस्ट्रार कोटपूतली को भेजा जाना है। जिसका परिवादी ने रजिस्ट्रार कोटपूतली के नाम से ई चालान की शुल्क भी जमा करवा देने से अब राजस्थान आवासन मण्डल में कोई शुल्क अदायगी शेष नहीं होने से उक्त फोर्मेट को जारी करने के लिये राजस्थान आवासन मण्डल के सहायक प्रशासनिक अधिकारी खण्ड प्रथम आर. के मीणा,  मोहन सिंह कार्यालय सहायक द्वारा मिलकर परिवादी से 30 हजार रूपये रिश्वत राशि की मांग कर रहे है। परिवादी की रिपोर्ट के सम्बंध में 15 फरवरी 2022 को रिश्वत राशि मांग सत्यापन के समय परिवादी मोहन सिंह कनिष्ठ सहायक से मिला तो आरोपी मोहन सिंह ने परिवादी को सहायक प्रशासनिक अधिकारी आरके मीणा के पास लेकर गया। सहायक प्रशासनिक अधिकारी ने परिवादी से दस्तावेज प्राप्त कर आगे रिश्वत राशि की बातचीत करने के लिये मोहन सिंह को अधिकृत किया गया। मोहन सिंह द्वारा परिवादी के वैध कार्य के लिये प्रति पत्रावली पांच-पांच हजार स्वयं के लिये और बीस हजार रूपये आर.के. मीणा सहायक प्रशासनिक अधिकारी के लिये मांग की। इस पर टीम ने बुधवार को परिवादी से 30 हजार रुपए रिश्वत राशि मोहन सिंह से प्राप्त किये जाने पर उक्त रिश्वत राशि आरोपी मोहन सिंह के किराये के मकान के कमरे में फर्श से बरामद कर ली।रामकिशोर मीणा अनुकंपा नियुक्ति पर राजस्थान हाउसिंग बोर्ड में नौकरी पर लगा था



Post Comment

Comment List

Latest News

नहीं रहे भारत के ‘रतन’ उद्योगपति रतन टाटा का 86 वर्ष की उम्र में निधन नहीं रहे भारत के ‘रतन’ उद्योगपति रतन टाटा का 86 वर्ष की उम्र में निधन
वर्ष 2000 में पद्म भूषण और 2008 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया।
बंद होगा हर माह 15 हजार लीटर फ्री पानी, जलदाय विभाग ने भेजा प्रस्ताव
दिल्ली में 27 साल से चुनाव हार रही भाजपा, अब मुख्यमंत्री आवास पर करना चाहती है कब्जा : संजय
हरियाणा में मोदी की गारंटी की जीत, जनता ने तीसरी बार बनाई भाजपा की सरकार : राठौड़
गहलोत सरकार के फैसलों की समीक्षा में उलझी कैबिनेट सब कमेटी, 40 प्रकरणों के रिव्यू का काम अभी बाकी
हरियाणा में भी नहीं कांग्रेस नेताओं का झूठ : दाधीच 
आईआईएस यूनिवर्सिटी में डांडिया उत्सव में छात्राओं ने किया सामूहिक नृत्य