
मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, हार्डकोर बदमाश मनोज कुमार नेहरा सहित पांच आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों से 175 किलो डोडा पोस्ट बरामद
मनोज बदमाश राजू ठेठ को मारने की फिराक में था।
मनोज के अलावा पुलिस की टीम ने अशोक, नितेश, सुरेंद्र सिंह और गोगराज को भी हिरासत में लिया है।
जयपुर। अजमेर दिल्ली एक्सप्रेस हाईवे पर 200 फीट बाईपास के पास वेस्ट जिला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक I20 और स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद करते हुए हार्डकोर बदमाश मनोज कुमार नेहरा समेत पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कर करधनी इलाके में की गई है। पुलिस ने इनके पास से 175 किलो डोडा पोस्ट बरामद किया है। बदमाश मनोज डोडा पोस्ट वाली कार को एस्कॉर्ट कर रहा था। आरोपी मनोज बीकानेर जेल में राजू ठेठ के सदस्य जयप्रकाश और रामपाल की हत्या में शामिल था। मनोज पर 2000 रुपए का इनाम घोषित था। वह साल 2010 से 2020 तक नेछवा सीकर जेल में रहा। जेल से बाहर होते ही तस्करी के धंधे में शामिल हो गया। पुलिस की टीम ने इनके पास से एक देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया है। मनोज बदमाश राजू ठेठ को मारने की फिराक में था। कार्रवाई के दौरान मनोज नेहरा और इसके साथियों ने पुलिसकर्मियों को जान से मारने की कोशिश की। लेकिन पुलिस की टीम ने घेराबंदी करते हुए पूरे गिरोह को दबोचा लिया। मनोज के अलावा पुलिस की टीम ने अशोक, नितेश, सुरेंद्र सिंह और गोगराज को भी हिरासत में लिया है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List