2.jpg)
दिल्ली को 77 रन से रौंद चेन्नई शान से प्लेऑफ में
आईपीएल 2023: रुतुराज गायकवाड बने प्लेयर ऑफ द मैच
चेन्नई की ओर से दीपक चाहर ने 22 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि महीश तीक्षना और मथीशा पथिराना ने दो-दो विकेट अपनी झोली में डाले। रविन्द्र जडेजा और तुषार देशपांडे को एक-एक विकेट मिला।
नई दिल्ली। महेन्द्र सिंह धोनी के चतुर नेतृत्व में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने शनिवार को यहां खेले गए अहम मुकाबले में गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान दिल्ली को 77 रनों से रौंद कर प्लेआफ का टिकट हासिल किया। रुतुराज गायकवाड (79) और डेवोन कॉनवे (87) के बीच 141 रन की साझेदारी की मदद से सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 223 रन बनाए जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 146 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ चेन्नई 17 अंकों के साथ अंकतालिका में गुजरात के बाद दूसरे स्थान पर काबिज हो चुकी है।
अरूण जेटली स्टेडियम की पिच के मिजाज का सही आकलन करते हुए धोनी ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और चेन्नई ने 223 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा किया जिसके दवाब में दिल्ली की टीम बिखर गई। पृथ्वी शॉ (5), फिल साल्ट (3) और रिले रौसौउ (0) के रूप में पहले तीन झटके दिल्ली को 26 रन के स्कोर पर ही लग चुके थे। कप्तान डेविड वार्नर (86, 58 गेंद,सात चौके,पांच छक्के) ने एक छोर पर टिक कर दिलेरी से चेन्नई के गेंदबाजी आक्रमण का सामना किया मगर दूसरे छोर पर कोई बल्लेबाज उनका साथ देने को तैयार नहीं दिखा। यश धुल (13) और अक्षर पटेल (15) ने कुछ समय तक उनका साथ दिया मगर यह साथ छूटते ही दिल्ली ताश के महल की तरह भरभरा कर ढह गई।
दीपक चाहर ने झटके 3 विकेट
चेन्नई की ओर से दीपक चाहर ने 22 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि महीश तीक्षना और मथीशा पथिराना ने दो-दो विकेट अपनी झोली में डाले। रविन्द्र जडेजा और तुषार देशपांडे को एक-एक विकेट मिला।
Related Posts
Post Comment
Latest News


Comment List