
दवा कारोबारी महिला की हत्या का आरोपी रिश्तेदार तीन दिन की रिमांड पर
पुलिस करेगी पूछताछ
मौसेरे देवर होने के कारण आरोपी नरेंद्र का मृतका के घर आना-जाना रहता था। उसकी कुछ हरकतों के कारण मृतका भावना ने उसे अपने घर आने से मना किया था इस पर वह उसे जान से मारने की धमकी भी देता था।
कोटा।दवा कारोबारी महिला की हत्या के आरोपी रिश्तेदार को गुरुवार को न्यायालय ने तीन दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी नरेंद्र निवासी सांगोद को कोर्ट में पेश किया था। आरोपी को पुलिस ने बुधवार को ही दबोच लिया था। पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में उपयोग की गई तलवार को जब्त कर लिया है। पुलिस उप अधीक्षक अमर सिंह राठौड़ ने बताया कि आरोपी नरेंद्र से तलवार के खरीदने सहित अन्य मामले में जानकारी जुटाने के लिए न्यायालय में रिमांड की मांग की गई थी। न्यायालय ने तीन दिन का रिमांड दिया है। आरोपी से हत्या करने के कारणों के बारे में पूछताछ की जाएगी। कोर्ट में पेश होने के दौरान उसके चेहरे पर वारदात का कोई पछतावा नजर नहीं आया। कोर्ट में मीडिया के सामने अपना चेहरा छुपाता रहा तथा गर्दन नीचे कर नजरें बचाता रहा। फिलहाल आसपास के सीसीटीवी कैमरे तथा मृतका भावना गौतम के घर लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक की पूछताछ में बात नहीं करने पर रंजिश रखने की बात ही सामने आ रही है। मृतका भावना गौतम ने उसे अपने घर आने से मना किया था। साथ ही उसके परिजनों ने भी मना कर दिया था। इसके बाद भी वह उसका पीछा करता रहता था। मौसेरे देवर होने के कारण आरोपी नरेंद्र का मृतका के घर आना-जाना रहता था। उसकी कुछ हरकतों के कारण मृतका भावना ने उसे अपने घर आने से मना किया था इस पर वह उसे जान से मारने की धमकी भी देता था।
Related Posts
Post Comment
Latest News


Comment List