
रंधावा का दावा: गहलोत-पायलट खींचतान को कर लेंगे कंट्रोल
रंधावा ने कहा कि जिस पार्टी या घर में कुछ होता है तो लड़ाई भी उसी में होती है।
पायलट के अल्टीमेटम पर रंधावा ने फिर दोहराया कि पायलट ने कांग्रेस को कोई अल्टीमेटम नहीं दिया। वे अगर कांग्रेस को अल्टीमेटम देते तो मैं जरूर जबाव देता।
जयपुर। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने राजस्थान में जारी सियासी खींचतान को जल्दी कंट्रोल करने का दावा किया है।
सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए रंधावा ने कहा कि जिस पार्टी या घर में कुछ होता है तो लड़ाई भी उसी में होती है। जिनके पास कुछ है ही नहीं, वंहा क्या लड़ाई होगी। राजस्थान कांग्रेस में अंदरूनी लड़ाई को हम जल्दी कंट्रोल कर लेंगे। दिल्ली में चुनावी रणनीति को लेकर अहम बैठक में पायलट के शामिल होने के सवाल पर कहा कि पायलट कांग्रेस के ही नेता हैं। इस बात का जबाव कल की बैठक में मिल जाएगा। पायलट के अल्टीमेटम पर रंधावा ने फिर दोहराया कि पायलट ने कांग्रेस को कोई अल्टीमेटम नहीं दिया। वे अगर कांग्रेस को अल्टीमेटम देते तो मैं जरूर जबाव देता। उन्होंने सरकार पर अल्टीमेटम दिया है, इसलिए सीएम अशोक गहलोत ही इस पर जबाव देंगे।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List