रामचरण ने शेयर किया द इंडिया हाउस का टीजर
फिल्म आजादी से पहले की कहानी है
रामचरण के प्रोडक्शन बैनर तले बन रही फिल्म द इंडिया हाउस में लीड रोल निखिल सिद्धार्थ निभायेंगे।
मुंबई। दक्षिण भारतीय स्टार रामचरण ने अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर वी मेगा पिक्चर तले बन रही फिल्म द इंडिया हाउस का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
रामचरण के प्रोडक्शन बैनर तले बन रही फिल्म द इंडिया हाउस में लीड रोल निखिल सिद्धार्थ निभायेंगे। यह फिल्म आजादी से पहले की कहानी है, जिसमे लंदन और भारत की कहानी को दिखाया गया है। वहीं इस फिल्म में अनुपम खेर की भी अहम भूमिका है। वहीं इस फिल्म का टीजर शेयर करते हुए राम चरण ने कैप्शन में लिखा , ''हमारे महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर गारू की 140 वीं जयंती के अवसर पर हमें अपनी पैन इंडिया फिल्म द इंडिया हाउस की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है, जिसमें निखिल सिद्धार्थ, अनुपम खेर जी मुख्य भूमिकाओं में और निर्देशक राम वामसी हैं। जय हिंद।"
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List