रूस में एक ड्रोन हादसे के कारण तेल संयंत्र में लगी आग, अग्निशामकों ने किया काबू

इससे कोई हताहत नहीं हुआ है

रूस में एक ड्रोन हादसे के कारण तेल संयंत्र में लगी आग, अग्निशामकों ने किया काबू

कोंद्रातिव ने बताया कि संयंत्र के अग्निशमन दल, साथ ही रूसी आपातकालीन स्थिति मंत्रालय और आपातकालीन सेवाओं के अग्निशामकों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। 

मॉस्को। रूस के क्रास्नोडार क्षेत्र में तड़के एक ड्रोन हादसे के कारण अफिप्स्की तेल रिफाइनरी में आग लग गयी। गवर्नर वेनामिन कोंद्रातिव ने कहा कि जिले में अफ़प्स्किी तेल रिफाइनरी के क्षेत्र में आग लग गयी। कच्चे तेल का आसवन करने वाले प्रतिष्ठानों में से एक में आग लगी है। आग एक यूएवी मानव रहित हवाई वाहन के अफप्स्किी तेल रिफाइनरी के क्षेत्र में टकराने से लगी। आग 100 वर्ग मीटर के क्षेत्र में लगी थी। इससे कोई हताहत नहीं हुआ है।

कोंद्रातिव ने बताया कि संयंत्र के अग्निशमन दल, साथ ही रूसी आपातकालीन स्थिति मंत्रालय और आपातकालीन सेवाओं के अग्निशामकों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। 

Tags: fire

Post Comment

Comment List

Latest News