फ्रेंच ओपन : सितसिपास, स्वितोलीना तीसरे दौर में

टाइब्रेकर में दूसरा सेट भी जीता

फ्रेंच ओपन : सितसिपास, स्वितोलीना तीसरे दौर में

अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब तलाश रहे पांचवीं सीड सितसिपास को टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में जिरी वेसली के विरुद्ध संघर्ष करना पड़ा था, लेकिन बेना के सामने वह पूरे नियंत्रण में नज़र आये।

पेरिस। यूनान के स्टेफानोस सितसिपास ने फ्रेंच के दूसरे चरण में मंगलवार को स्पेन के रॉबर्टो कार्बालेस बेना को सीधे सेटों में हराकर आसानी के साथ तीसरे चरण में प्रवेश किया।  लाल बजरी के विशेषज्ञ कहे जाने वाले बेना यहां सुजेन लेंगलेन कोर्ट पर कुछ खास नहीं कर सके, जबकि विश्व नंबर पांच सितसिपास ने 6-3, 7-6(4), 6-2 से जीत दर्ज कर ली। अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब तलाश रहे पांचवीं सीड सितसिपास को टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में जिरी वेसली के विरुद्ध संघर्ष करना पड़ा था, लेकिन बेना के सामने वह पूरे नियंत्रण में नज़र आये।

पिछड़कर जीती 
इसी बीच, यूक्रेन की एलिना स्वितोलीना ने दूसरे चरण में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए आस्ट्रेलिया की स्टॉर्म सैंडर्स को 2-6, 6-3, 6-1 से परास्त किया।  कैमिला जियोर्जी से वॉकओवर मिलने के बाद जेसिका पेगुला ने भी तीसरे चरण में प्रवेश कर लिया।  

टाइब्रेकर में दूसरा सेट भी जीता
पहला सेट आसानी से जीतने के बाद सितसिपास को बेना की ओर से संघर्ष देखने को मिला, लेकिन टाइब्रेकर में यूनानी खिलाड़ी ने धैर्य का प्रदर्शन करते हुए दूसरा सेट भी जीत लिया। तीसरे सेट में सितसिपास ने कुछ ही देर में 4-0 की बढ़त बना ली। बेना ने दो पॉइंट अपनी झोली में डाले लेकिन सितसिपास 6-2 से सेट जीतकर तीसरे चरण में पहुंचने में सफल रहे। 

Post Comment

Comment List

Latest News

संस्कृत शिक्षा को प्रोत्साहन व संवर्धन में सहायक होगा डिजिटल ऐप, छात्रों को मिलेगी काफी सहायता : दिलावर संस्कृत शिक्षा को प्रोत्साहन व संवर्धन में सहायक होगा डिजिटल ऐप, छात्रों को मिलेगी काफी सहायता : दिलावर
शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि डिजिटल माध्यम से संस्कृत शिक्षा को जोड़ना संस्कृत शिक्षा को...
कांग्रेस पार्टी का नया पता 9 कोटला मार्ग : सोनिया-राहुल गांधी ने किया नए मुख्यालय इंदिरा भवन का उद्घाटन, इतिहास को संजाए प्रेम की महागाथा बयां कर रही दीवारें
कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग प्रभावित, 6 फ्लाइट्स डायवर्ट
मौसम का बदला मिजाज : आसमान में छाए बादल, बारिश होने के बाद बढ़ा ठंड का प्रकोप
वायदा बाजार की नरमी का असर, चांदी 1500 रुपए और सोना 200 रुपए सस्ता
देश की सुरक्षा के प्रहरी के रूप में खड़ी है सेना, उनके अटूट साहस को सलाम : मोदी
कोहरे के कारण एयरपोर्ट पर रुकी फ्लाइट