आदर्श नगर में दस साल पुराने अतिक्रमण को हटाकर बनाया रास्ता
यूआईटी की कार्रवाई
अतिक्रमण हटाने के पश्चात न्यास द्वारा तत्काल मौके पर रोड का निर्माण भी कर दिया गया।
कोटा । नगर विकास न्यास के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आदर्श नगर कुन्हाड़ी में पिछले 10 साल से रुके हुए रास्ते को मौके पर अतिक्रमण हटाकर नई रोड बनाकर चालू करवाया। आदर्श नगर कॉलोनी 2013 में न्यास द्वारा अनुमोदित की गई थी । खसरा नंबर 244, 245 ,246 ग्राम कुन्हाड़ी में स्थित यह कॉलोनी पूरी तरह बस चुकी है, सघन आबादी बसी हुई है और इसके लेआउट में 20 फुट चौड़ा अनुमोदित रोड मुख्य सड़क को जोड़ने का बना हुआ था। किंतु कुछ अतिक्रमियों द्वारा इस रोड पर दीवार बनाकर इस रोड को बनने नहीं दिया जा रहा था। कॉलोनीवासियों द्वारा समय-समय पर इस रास्ते को खुलवाने की मांग लगातार की जा रही थी। स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल से भी कॉलोनी वासियों ने इस रास्ते को चालू करवाने की मांग की थी। गुरुवार को सुबह 6:00 बजे अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया । अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में कोटा जिला कलेक्टर के निदेर्शानुसार चंदन दुबे उप सचिव नगर विकास न्यास को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था। जिला पुलिस अधीक्षक कोटा शहर द्वारा इस कार्य में सहयोग हेतु पर्याप्त मात्रा में पुलिस जाब्ता उपलब्ध कराया गया। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान न्यास उप पुलिस अधीक्षक आशीष भार्गव ,पुलिस उप अधीक्षक वृत शंकर लाल , उप अधीक्षक अमर सिंह , अधीक्षण अभियंता संदीप नागपाल,कुन्हाड़ी थानाधिकारी गंगा सहाय तथा पुलिस लाइन व अतिक्रमण दस्ते का जाप्ता मौके पर मौजूद रहा । अतिक्रमण हटाने के पश्चात न्यास द्वारा तत्काल मौके पर रोड का निर्माण भी कर दिया गया।
Comment List