
सास से अवैध संबंध सोशल मीडिया पर वायरल होने पर किशोर ने खाया जहर
सगाई के बाद बने गए थे गलत संबंध, पुलिस कर रही मामले की जांच
मामले को लेकर किशोर के भाई ने बेगूं पुलिस थाने पर रिपोर्ट देकर किशोर को उसकी सास द्वारा गलत संबंध बनाकर ब्लैक मेल करने से परेशान होकर उक्त कदम उठाने का आरोप लगाया है।
बेगूं। नगर के एक 16 वर्षीय नाबालिग किशोर ने शनिवार को आत्महत्या के प्रयास में विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया है, जिसे बेगूं से चित्तौड़गढ़ रद्बफर किया गया, जहां वह जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है।
मामले को लेकर किशोर के भाई ने बेगूं पुलिस थाने पर रिपोर्ट देकर किशोर को उसकी सास द्वारा गलत संबंध बनाकर ब्लैक मेल करने से परेशान होकर उक्त कदम उठाने का आरोप लगाया है। जानकारी मिली है कि जिला चिकित्सालय के आईसीयू वार्ड में जिन्दगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे किशोर की सगाई चार वर्ष पूर्व बिजौलियां हुई थी, इस दौरान वह अपने ससुराल आने जाने लगा, इसी बीच उसके और उसकी सास के बीच गलत संबंध बन गए। यह भी जानकारी मिली है कि दोनों के फोटो सोसल मीडिया पर वायरल हो जाने से दोनों परिवारों के लोगों के सामने उनका गलत रिश्ता उजागर हो गया। इसी बीच शनिवार दोपहर बाद किशोर ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर उप जिला चिकित्सालय लेकर गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में चित्तौड़गढ़ रैफर किया गया। इधर रविवार को किशोर के भाई ने बेगूं पुलिस थाने पर रिपोर्ट देकर बताया कि उसके भाई को उसकी सास ब्लैकमेल कर रही थी, उसकी धमकियों से परेशान रहने की जानकारी पूरे परिवार को हो गई, जिससे किशोर ने अवसाद में आकर आत्महत्या के प्रयास में विषाक्त पदार्थ का सेवनकर लिया। पुलिस ने उक्त मामले में प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कर जिला चिकित्सालय की गहन चिकित्सा इकाई में उपचाररत किशोर के बायान लेने चित्तौड़गढ़ पहुंची। फिलहाल किशोर की हालत गंभीर बनी हुई है तथा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List