जेल प्रहरी पर बाइक सवार बदमाशों ने किया जानलेवा हमला

आरोपी फरार, तलाश में जुटी पुलिस

जेल प्रहरी पर बाइक सवार बदमाशों ने किया जानलेवा हमला

जेल में आरोपी पूर्व में कई बार रह चुके हैं जिससे जेल प्रहरियों पर दबाव बनाने के लिए आरोपियों ने हमला किया।आरोपियों को  तलाश किया जा रहा है।

कोटा। नयापुरा थाना क्षेत्र में मिलिट्री स्टोर के सामने जेल प्रहरी पर चाकू व लोहे के पाइप से जानलेवा हमला किया। इस मामले में पीड़ित जेल प्रहरी सुनील ने नयापुरा पुलिस थाना में आरोपी शेरू पुरी ,सायल व जाकिर के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में बताया कि 14 जून को रात करीब 8:30 बजे अपने साथी प्रहरी रामलाल व अक्षय के साथ बाइक से नयापुरा स्थित वर्दी स्टोर पर सामान लेने के लिए जा रहा था। बाइक को जेल प्रहरी रामलाल चला रहा था। हम दोनों पीछे बैठे थे तभी नयापुरा सर्किल के पास  लगा कि कोई हमारा पीछा कर रहा है। वर्दी स्टोर के सामने जैसे ही मोटरसाइकिल को रोका वैसे ही  बाइक से पीछा करते आ रहे आरोपी सायल, जाकिर और शेरू पुरी ने आते ही जगदीश को गालियां देना शुरू कर दिया। जबकि जगदीश हमारे साथ नहीं था इसके बावजूद  वह गाली गलौज व जातिसूचक शब्दों बोलते रहे। मेरे मना करने पर  शेरू ने चाकू निकालकर मुझ पर हमला कर दिया । स्वयं को बचाने का प्रयास किया तो आरोपी जाकिर और सायल ने लोहे के पाइप से हमला किया। हमला होने पर मेरे दोनों साथी मुझे अकेला छोड़ कर वर्दी स्टोर की दुकान में घुस गए। बचाने का कोई प्रयास नहीं किया। स्वयं ही आरोपियों से बचते हुए वर्दी स्टोर में घुसा मेरे दोनों पैरों में घुटनों से नीचे लोहे के पाइप से कई वार कर किए गए जिससे घायल हो गया। दुकान में घुसने के बाद शोर मचाया तो आसपास के लोग आए तब तक आरोपी मौका देख कर फरार हो गए। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस इंस्पेक्टर रमेश मीणा ने बताया कि मामले में आरोपियों के खिलाफ जेल प्रहरी पर जानलेवा हमला करने तथा धारा 3 में मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की जांच डिप्टी एसपी शंकरलाल को सौंप दी गई है। डिप्टी एसपी  शंकरलाल ने बताया कि जांच के दौरान सामने आया है कि जेल में आरोपी पूर्व में कई बार रह चुके हैं जिससे जेल प्रहरियों पर दबाव बनाने के लिए आरोपियों ने हमला किया।आरोपियों को  तलाश किया जा रहा है।

Post Comment

Comment List

Latest News

जनसांख्यिकीय अव्यवस्था के परिणाम परमाणु बम से कम गंभीर नहीं हैं: उपराष्ट्रपति जनसांख्यिकीय अव्यवस्था के परिणाम परमाणु बम से कम गंभीर नहीं हैं: उपराष्ट्रपति
लोकतंत्र में राजनीतिक अभेद्यता का किला बनती जा रही है जनसांख्यिकीय अव्यवस्था
कांग्रेस ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए नियुक्त किए संयोजक, पर्यवेक्षक भी बनाए
महाराष्ट्र में हल्के वाहन टोल फ्री, प्रदेश में खस्ताहाल सड़कों पर भी हो रही पूरी वसूली 
शिक्षा विभाग ने पहले तबादलों के जारी किए आदेश, फिर किए निरस्त
जयपुर स्टेशन बना राजस्थान का पहला एनएसजी-1 स्टेशन
द स्टोरी एंड द फिल्म विषय पर कार्यशाला 
रेल मंत्री ने 'शेतकरी समृद्धि' विशेष किसान रेलगाड़ी का किया शुभारंभ