लॉ कॉलेजों में ऑनलाइन हो रहे है इंस्पेक्शन
कलेजों को अपनी संबद्धता को लेकर डर सता रहा है
विवि प्रशासन सबसे महत्वपूर्ण काम इंस्पेक्शन को ही ऑनलाइन पूरा करवा रहा है। ऐसे में लॉ कलेजों को अपनी संबद्धता को लेकर डर सता रहा है।
जयपुर। डॉ. भीमराव अम्बेडकर लॉ यूनिवर्सिटी में प्रदेश के लॉ कॉलेजों का संबद्धता का मामला सामने आया है, जिसमें विवि प्रशासन कॉलेजों का ऑनलाइन इन्स्पेक्शन कर रहा है। विवि प्रशासन सबसे महत्वपूर्ण काम इंस्पेक्शन को ही ऑनलाइन पूरा करवा रहा है। ऐसे में लॉ कलेजों को अपनी संबद्धता को लेकर डर सता रहा है।
यह है कॉलेजों का आंकड़ा
प्रदेश में 84 विधि महाविद्यालय हैं, जिनकी विवि संबद्धता का काम कर रहा है। विवि प्रशासन इन कॉलेजों की संबद्धता का कार्य ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन भी करवा रहा है। कोरोना के दौरान ऑनलाइन इंस्पेक्शन करना एक मजबूरी थी तथा सरकार द्वारा भी उस समय यह निर्णय लिया गया था। लॉ शिक्षाविदें ने कहा कि लेकिन अब सामान्य हालत में ऑनलाइन इन्स्पेक्शन का कोई औचित्य नहीं है।
विवि की बार्ड ऑफ मैनेजमेंट बैठक के फैसले के अनुसार ही लॉ कॉलेजों का ऑनलाइन और ऑफलाइन इंस्पेक्शन किया जा रहा है। इंस्पेक्शन की पूरी प्रक्रिया नियमों के आधार पर ही की जा रही है।
- प्रो. सुधि राजीव, कार्यवाहक कुलपति, लॉ यूनिवर्सिटी
Comment List