बरसात ने किया तालाब में डबल डेकर बोट सवारी का मजा किरकिरा

उद्घाटन के बाद से नहीं चली डबल डेकर डीजे पार्टी बोट

बरसात ने किया तालाब में डबल डेकर बोट सवारी का मजा किरकिरा

इस बरसात में बोट नहीं लगने से शहर वासी व बाहर से आने वाले लोग उस बोट का आनंद नहीं ले पा रहे हैं।

कोटा। शिक्षा नगरी से पर्यटन नगरी के रूप में पहचान बनाने वाले कोटा शहर के बीच किशोर सागर तालाब में लोगों को सैर करवाने के लिए डबल डेकर डीजे पार्टी बोट शुरू की गई थी। लेकिन बरसात के कारण बोट उद्घाटन के बाद से ही नहीं चल सकी। जिससे लोगों का मजा किरकिरा हो गया है। नगर विकास न्यास द्वारा संवेदक के माध्यम से तालाब में डबल डेकर डीजे पार्टी बोट चलाई है। बोट का उद्घाटन 8 दिन पहले ही नगर विकास न्यास के ओएसडी आर.डी. मीणा ने किया था। उस समय हल्की बरसात हो रही थी।  लेकिन उसके बाद अगले ही दिन से बरसात ने जोर पकड़ लिया। वहीं 25 जून से तो मानसून ही आ गया। जिससे बोट चलने के समय शाम को रोजाना बरसात हो रही है। इस बरसात में बोट नहीं लगने से शहर वासी व बाहर से आने वाले लोग उस बोट का आनंद नहीं ले पा रहे हैं।

40 मिनट का सफर
इस 35 सीटर बोट में तालाब का 40 मिनट का एक राउंड कराया जाएगा। 40 फीट लम्बी व 21 फीट ऊचाई वाली इस बोट में लाइटिंग के साथ ही म्यूजिक सिस्टम लगा हुआ है। सीसीटीवी कैमरे से लेकर सुरक्षा के सभी संसाधन भी है। सेवन वंडर्स की तरफ से चलने वाली इस बोट का समय दोपहर बाद से देर शाम तक का है। लेकिन हालत यह है कि शाम के समय रोजाना हो रही बरसात ने बोट की राह रोकी हुई है। 

250 से 600 रुपए तक किराया
इस बोट का आनंद लेने के लिए किराया 250 रुपए से लेकर 600 रुपए तक तय किया गया है। 250 के टिकट में सिर्फ बोट से तालाब का राउंड कराया जाएगा। जबकि 600 के टिकट में पैकेट वाला भोजन भी मिलेगा। 

बरसात में लाइट व म्यूजिक नहीं चला सकते
इधर डबल डेकर डीजे पार्टी बोट का संचालन करने वाले संवेदक का कहना है कि यह बोट काफी बडी है। इस बोट में लाइटिंग व म्यूजिक सिस्टम लगा हुआ है। यही उस बोट का मुख्य आकर्षण है। लेकिन उद्घाटन के बाद से ही शहर में बरसात हो रही है। वह भी शाम के समय बरसात अधिक होती है। बरसात में बोट की लाइट व म्यूजिक सिस्टम बंद रखना पड़ता है। जिससे करंट का खतरा नहीं रहे। ऐसे में बरसात में इस बोट को चलाना संभव नहीं हो पा रहा है। 

Read More गोविंद डोटासरा ने केन्द्र पर साधा निशाना : अपने हक की लड़ाई लड़ रहा है किसान, हठधर्मिता छोड़कर उनसे बातचीत करें सरकार

बोट का आनंद ही नहीं ले पा रहे
शहर वासियों का कहना है कि तालाब में छोटी बोट में तो कई बार सैर किया है। महानगरों की तर्ज पर कोटा में चली डबल डेकर बोट का आनंद लेनी की इच्छा है। बोट चलने का पता लगते ही परिवार समेत घूमने आने वालों को बोट बंद होने पर निराश होना पड़ रहा है।  गुलाबबाड़ी निवासी अजय जैन ने बताया कि वे दो दिन पहले परिवार के साथ बोट में घुमाने के लिए लेकर गए थे। लेकिन वहां जाने पर पता चला कि बोट अभी बंद है। बच्चे भी निराश हो गए। उन्होंने कहा कि बोट शुरु की है तो उसे चलाना भी चाहिए।  रामपुरा निवासी राकेश शर्मा ने बताया कि तालाब में डबल डेकर बोट शुरू होने का पता चलते ही बच्चे उसमें घूमने की जिद करने लगे। बुधवार को बच्चों को लेकर पहले बारहद्वारी की तरफ गए तो पता चला कि सेवन वंडर्स की तरफ से मिलेगी। वहां जाने पर पता चला कि बोट अभी बंद है। इससे बच्चों को बिना बोट में घुमाए लेकर लौटना पड़ा। 

Read More पत्नी पसंद नहीं आई तो नींद की खिलाई गोलियां, बेहोश होने पर घोंटा गला

Post Comment

Comment List

Latest News

अरविंद केजरीवाल ने मोदी को लिखा पत्र : केन्द्र-दिल्ली सरकार के बीच 50 प्रतिशत सहयोग की परियोजना है मेट्रो, सफर में छात्रों को मिले छूट  अरविंद केजरीवाल ने मोदी को लिखा पत्र : केन्द्र-दिल्ली सरकार के बीच 50 प्रतिशत सहयोग की परियोजना है मेट्रो, सफर में छात्रों को मिले छूट 
छात्रों पर वित्त्तीय बोझ कम करने के लिए मैं दिल्ली मेट्रो में छात्रों को 50 फीसदी की रियायतें देने का...
गोविंद डोटासरा ने केन्द्र पर साधा निशाना : अपने हक की लड़ाई लड़ रहा है किसान, हठधर्मिता छोड़कर उनसे बातचीत करें सरकार
सार्वजनिक निर्माण विभाग में 396 तबादले : कई अधिकारी-कर्मचारी निरस्त कराने की कोशिश में जुटे
अशोक गहलोत का हमला : भाजपा-आरएसएस का ऐतिहासिक तथ्यों से खिलवाड़ करने का अभियान जारी, मजाक बनकर रह गए ऐसे लोग 
नियम आधारित व्यवस्था में उथल-पुथल को देखते हुए ठोस प्रतिक्रिया जरूरी, राजनाथ सिंह ने देश की महत्वपूर्ण क्षमता को बढ़ाने पर दिया बल
ओम बिरला ने किया भारत सोलर एक्स्पो का शुभारंभ, कहा- सोलर हब बनेगा राजस्थान 
शिक्षा विभाग ने 250 स्कूलों को किया मर्ज, 200 स्कूलों में नामांकन शून्य