पत्नी पसंद नहीं आई तो नींद की खिलाई गोलियां, बेहोश होने पर घोंटा गला

गंगा को उतारा मौत के घाट

पत्नी पसंद नहीं आई तो नींद की खिलाई गोलियां, बेहोश होने पर घोंटा गला

उनके राजी होने पर शादी तय हुई, लेकिन शादी के कुछ माह बाद ही सुनील ने गंगा को कहा कि वो उसे पसंद नहीं करता है और ताने देता था।

पाली। पाली में अपर जिला सेशन न्यायालय के न्यायाधीश शरद तंवर ने हत्या के दर्ज 7 साल पुराने मामले में फैसला सुनाया। जिसमें अभियुक्त सुनील को अपनी पत्नी की हत्या का दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। कोर्ट के अपर लोक अभियोजक निखिल व्यास ने बताया कि रोहट थाने में परिवादी गोपीलाल ने 3 सितंबर 2018 को रिपोर्ट दी, जिसमें बताया कि उसके बड़े भाई लूणाराम की बेटी गंगा की शादी 29 अप्रैल, 2018 को ढूंढनी गांव (रोहट) निवासी 31 साल के सुनील पुत्र हीरालाल से तय हुई। रिपोर्ट में बताया कि गंगा एक आंख से थोड़ा तिरछा देखती थी। ये बात सुनील और उसके परिजनों को बता दी गई थी। उनके राजी होने पर शादी तय हुई, लेकिन शादी के कुछ माह बाद ही सुनील ने गंगा को कहा कि वो उसे पसंद नहीं करता है और ताने देता था।

एक दिन नींद की गोलियां कूट कर गंगा को खिला दी। फिर बेहोश होने पर गला घोट कर उसकी हत्या कर दी। फिर 3 सितंबर 2018 की सुबह करीब साढ़े पांच बजे सुनील के पिता हीरालाल ने कॉल कर बताया कि गंगा को सांप ने काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस पर वे गंगा के ससुराल गए। जहां उसके अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी। रिपोर्ट में बताया कि गंगा की बॉडी देखी तो उसका गला घोंटने के निशान नजर आए। इस पर शक होने पर थाने में रिपोर्ट दी। पुलिस ने हत्या की धारा में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं की बहस और गवाहों के बयान सुनने के बाद 16 जनवरी 2025 को पाली के अपर जिला सेशन न्यायालय के न्यायाधीश शरद तंवर ने रोहट थाना एरिया के ढूंढनी गांव (रोहट) निवासी 31 साल के सुनिल पुत्र हीरालाल को अपनी पत्नी गंगा की हत्या करने और उसे आत्महत्या का रूप देने का दोषी मानते हुए आजीवन कारावास और 25 हजार के जुर्माने की सजा सुनाई।

Post Comment

Comment List

Latest News

अरविंद केजरीवाल ने मोदी को लिखा पत्र : केन्द्र-दिल्ली सरकार के बीच 50 प्रतिशत सहयोग की परियोजना है मेट्रो, सफर में छात्रों को मिले छूट  अरविंद केजरीवाल ने मोदी को लिखा पत्र : केन्द्र-दिल्ली सरकार के बीच 50 प्रतिशत सहयोग की परियोजना है मेट्रो, सफर में छात्रों को मिले छूट 
छात्रों पर वित्त्तीय बोझ कम करने के लिए मैं दिल्ली मेट्रो में छात्रों को 50 फीसदी की रियायतें देने का...
गोविंद डोटासरा ने केन्द्र पर साधा निशाना : अपने हक की लड़ाई लड़ रहा है किसान, हठधर्मिता छोड़कर उनसे बातचीत करें सरकार
सार्वजनिक निर्माण विभाग में 396 तबादले : कई अधिकारी-कर्मचारी निरस्त कराने की कोशिश में जुटे
अशोक गहलोत का हमला : भाजपा-आरएसएस का ऐतिहासिक तथ्यों से खिलवाड़ करने का अभियान जारी, मजाक बनकर रह गए ऐसे लोग 
नियम आधारित व्यवस्था में उथल-पुथल को देखते हुए ठोस प्रतिक्रिया जरूरी, राजनाथ सिंह ने देश की महत्वपूर्ण क्षमता को बढ़ाने पर दिया बल
ओम बिरला ने किया भारत सोलर एक्स्पो का शुभारंभ, कहा- सोलर हब बनेगा राजस्थान 
शिक्षा विभाग ने 250 स्कूलों को किया मर्ज, 200 स्कूलों में नामांकन शून्य