24 अप्रैल से होगी स्कूलों की जिला समान परीक्षा, शिक्षा विभाग ने जारी किया वार्षिक परीक्षाओं का कार्यक्रम
शिक्षा विभाग ने प्रदेशभर के सरकारी स्कूलों की जिला समान परीक्षा का कार्यक्रम निर्धारित किया है, जिसके अनुसार 24 अप्रैल से परीक्षा होगी। शिक्षा विभाग के निदेशक सौरभ स्वामी ने कक्षा 9वीं व 11वीं के वार्षिक परीक्षाओं की पूरी कवायद प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) को करने के निर्देश दिए है।
जयपुर। शिक्षा विभाग ने प्रदेशभर के सरकारी स्कूलों की जिला समान परीक्षा का कार्यक्रम निर्धारित किया है, जिसके अनुसार 24 अप्रैल से परीक्षा होगी। शिक्षा विभाग के निदेशक सौरभ स्वामी ने कक्षा 9वीं व 11वीं के वार्षिक परीक्षाओं की पूरी कवायद प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) को करने के निर्देश दिए है। स्वामी के अनुसार कक्षा 9 की परीक्षा पहली शिफ्ट में सुबह 8.30 से 11.45 बजे तक और कक्षा 11वीं की परीक्षा दूसरी शिफ्ट में 12.30 से 3.45 बजे तक होगी। यह परीक्षाएं 24 अप्रैल से 4 माई तक होगी।
कल से बदलेगा प्रदेश के स्कूलों का समय
प्रदेशभर के राजकीय विद्यालयों का समय 1 अप्रैल से बदल जाएगा। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। विभाग के निदेशक सौरभ स्वामी के अनुसार एक पारी के स्कूलों का समय सुबह 7.30 से 1 बजे तक (5.30 घंटे) का होगा। वहीं दो पारी के स्कूलों का समय यथावत रहेगा। अभी एक पारी के स्कूलों का समय सुबह 10 से 4 बजे तक का है तो दो पारी के स्कूल सुबह 7.30 बजे से शुरू हो जाते हैं।
Comment List