गुजरात और मध्यप्रदेश बोर्ड के लाखों छात्रों को मिली राहत, सरकार ने रद्द की 12वीं की परीक्षाएं
कोरोना संकट को देखते हुए सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड की 12वीं क्लास की परीक्षा रद्द होने के बाद अब राज्य बोर्ड की परीक्षाएं भी कैंसिल की जा रही है। गुजरात सरकार के बाद अब मध्य प्रदेश सरकार ने भी राज्य बोर्ड की 12वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस फैसले का ऐलान किया है।
गांधीनगर/भोपाल। कोरोना संकट को देखते हुए सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड की 12वीं क्लास की परीक्षा रद्द होने के बाद अब राज्य बोर्ड की परीक्षाएं भी कैंसिल की जा रही है। गुजरात सरकार के बाद अब मध्य प्रदेश सरकार ने भी राज्य बोर्ड की 12वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस फैसले का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं इस वर्ष अयोजित नहीं की जाएंगी। बच्चों की जिंदगी हमारे लिए अनमोल है। करियर की चिंता हमलोग बाद में कर लेंगे। बच्चों पर जिस समय कोविड-19 का बोझ है, उस समय हम उन पर परीक्षाओं का मानसिक बोझ नहीं डाल सकते।
उन्होंने कहा कि 12वीं बोर्ड के रिजल्ट किस आधार पर तैयार किए जाएंगे, ये तय करने के लिए मंत्रियों का एक समूह बनाया गया है, जो विशेषज्ञों से चर्चा करने के बाद आंतरिक मूल्यांकन या अन्य आधारों पर विचार करेंगे और रिजल्ट का तरीका तय करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने 10वीं बोर्ड की परीक्षा को न कराने का फैसला लिया था। 10वीं के बच्चों का परिणाम आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर घोषित किया जाएगा। चौहान ने साथ कहा कि यदि 12वीं का काेई विद्यार्थी बेहतर परिणाम या परिणाम में सुधार के लिए परीक्षा देना चाहेगा, तो उसके लिए विकल्प खुला रहेगा। कोरोना संकट की समाप्ति के बाद वो परीक्षा दे सकेगा।
गुजरात सरकार ने रद्द की 12वीं बोर्ड की परीक्षा
इससे पहले गुजरात सरकार ने राज्य बोर्ड की 12वीं क्लास के बच्चों को बड़ी राहत देते हुए परीक्षा रद्द कर दी। गुजरात सरकार ने कैबिनेट की बैठक में परीक्षा को रद्द करने पर आम सहमति बनने के बाद बुधवार को 12वीं की परीक्षा रद्द करने का आदेश जारी किया। कैबिनेट बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए हालात अभी भी ऐसे नहीं हैं कि बच्चों की सेहत को खतरे में डालने का जोखिम उठाया जा सके। शिक्षा मंत्री भूपेन्द्र सिंह चूड़ास्मा ने राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में हुए इस फैसले की जानकारी दी।
बता दें कि गुजरात सरकार ने राज्य माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा की विज्ञान और सामान्य संकाय की वार्षिक परीक्षाएं पूर्व पद्धति के अनुसार आगामी 1 जुलाई से आयोजित करने का निर्णय लिया था। मंगलवार को गुजरात माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर इन एग्जाम्स का नया टाइम टेबल जारी कर दिया था। लेकिन सीबीएसई बोर्ड पर सरकार के फैसले के बाद बुधवार को फिर कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी। राज्य में 12वीं विज्ञान संकाय के करीब 1,40,000 और सामान्य संकाय के 5,43,000 विद्यार्थियों सहित कुल 683000 विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होने वाले थे।
Comment List