10वीं-12वीं विद्यार्थियों के लिए मार्किंग व्यवस्था लागू होगी, फार्मूला शिक्षा विभाग तय करेगा: डोटासरा
शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने बताया कि बोर्ड परीक्षाएं निरस्त फैसले के बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशक, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अधिकारी और शिक्षा विभाग के अधिकारी मिलकर दसवीं और बारहवीं के बच्चों की मार्किंग व्यवस्था जल्दी ही तय करेंगे। शैक्षणिक सत्र सात जून से शुरू होगा।
जयपुर। शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने बताया कि बोर्ड परीक्षाएं निरस्त फैसले के बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशक, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अधिकारी और शिक्षा विभाग के अधिकारी मिलकर दसवीं और बारहवीं के बच्चों की मार्किंग व्यवस्था जल्दी ही तय करेंगे। शैक्षणिक सत्र सात जून से शुरू होगा। जितने प्रतिशत लॉकडाउन खुला है, उसी हिसाब से शिक्षक बुलाए जाएंगे। डोटासरा ने कहा कि जब तक सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट पूरी तरह नहीं खुल जाता, तब तक बाहर से आने वाले शिक्षक को नहीं बुलाया जाएगा। शाला प्रधान ऐसे शिक्षकों को बुलाने के लिए बाध्य नहीं कर सकता, क्योंकि कई शिक्षक दूसरे जिलों में रहते हैं।
डोटासरा ने कहा कि सार्वजनिक परिवहन साधन जब खुल जाएंगे तो लॉकडाउन में मिली छूट के हिसाब से शिक्षक आएंगे। शेष शिक्षकों को अन्य कार्यों में लगाया जाएगा। एक सवाल के जबाव में कहा कि सीबीएसई की तरह यदि बच्चे उनको मिली मार्किंग से संतुष्ट नहीं होते हैं, तो लॉकडाउन के बाद उनकी आपत्ति पर विचार किया जा सकता है। मार्किंग के फार्मूले पर कहा कि फार्मूला शिक्षा विभाग तय करेगा। फार्मूला बच्चों के लिए गए टेस्ट, अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं, पिछली कक्षा में विद्यार्थी की परफोर्मेंस जैसे बिन्दुओं के आधार पर तय होगा।
Comment List