फास्ट्रेक ऑटो की नई वर्कशॉप का शुभारंभ
अधिक क्षेत्र में फैली वर्कशॉप है
आशीष गोरे वाइस प्रेसिडेंट, शक्ति सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर, रोहित किशोर जोनल मैनेजर राजस्थान, मेहर खन्ना एरिया मैनेजर राजस्थान और गौरव शर्मा एरिया मैनेजर सहित बॉश टीम मौजूद रही।
जयपुर। कार समाधान में एक विश्वसनीय नाम और कार मरम्मत प्रबंधन पर केंद्रित फास्ट्रेक ऑटो कार्स प्रा. लि. की नई वर्कशॉप का शुभारंभ मानसरोवर स्थितआईसीजी कॉलेज के समीप हुआ। मुख्य अतिथि आशीष गोरे वाइस प्रेसिडेंट सेल्स बॉश इंडिया थे। फास्ट ट्रैक ऑटो कार्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अजीत सिंह चौहान ने बताया कि यह भारत की सबसे बड़ी बॉश अधिकृत वर्कशॉप में से एक है, जो 12 बे और अत्याधुनिक उपकरणों के साथ 20 हजार वर्ग फीट से अधिक क्षेत्र में फैली वर्कशॉप है।
इस अवसर पर आशीष गोरे वाइस प्रेसिडेंट, शक्ति सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर, रोहित किशोर जोनल मैनेजर राजस्थान, मेहर खन्ना एरिया मैनेजर सहित बॉश टीम मौजूद रही।

Comment List