मंच का मूल काम जातिवाद नेताओं से है मुक्ति दिलाना : समताराम
स्वाभिमान मंच बनाया है
समताराम ने बताया कि राजस्थान में राजनैतिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए असाजिक तत्वों एवं माफियाओं का संरक्षण हो रहा है। इसके चलते प्रदेश में इन दिनों जातिवाद का बोलबाला हो गया है।
जयपुर। राजस्थान में चुनावी माहौल है और भावी नेता राजनीतिक दलों की तरफ टिकट के लिए लगे हुए है, लेकिन इसी बीच राजऋषि समताराम ऐसे संत है, जिन्होंने भ्रष्टाचार और जातिवादी नेताओं को वोट की चोट से जवाब देने की बात कही है। हालांकि वह स्वयं चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन जातिवादी तत्वों का राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टियों पर बढ़ रहे प्रभाव को खत्म करने के लिए लोगों को जागरूक करेंगे। इसे लेकर वह प्रदेश में संविधान रक्षा यात्रा निकालेंगे। इसके लिए महाराज ने जन स्वाभिमान मंच बनाया है।
समताराम ने बताया कि राजस्थान में राजनैतिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए असाजिक तत्वों एवं माफियाओं का संरक्षण हो रहा है। इसके चलते प्रदेश में इन दिनों जातिवाद का बोलबाला हो गया है। मंच का मूल काम भय, भ्रष्टाचार और जातिवाद नेताओं से मुक्ति दिलाना है। मंच का उद्देश्य चुनाव लड़ना नहीं है।

Comment List