IND vs PAK Live: पाकिस्तान की करारी हार, भारत ने 228 रन से जीता मुकाबला

बुमराह ने दिया पहला झटका

IND vs PAK Live: पाकिस्तान की करारी हार, भारत ने 228 रन से जीता मुकाबला

रोहित शर्मा और गिल की सलामी जोड़ी ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। रोहित और गिल दोनों अर्धशतक बना चुके है।

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। टॉस के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वो पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते थे। भारत की टीम में इस मैच के लिए 2 बदलाव किए गए है। आज जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी करते दिखाई देंगे। श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर किया गया। केएल राहुल ने उनकी जगह ली है। ये मुकाबला दिलचस्प होने वाला है क्योंकि पाकिस्तान इस मैच में 4 तेज गेंदबाजों के साथ उतरा है।

IND vs PAK Live Score Update:

  • भारत की ओर से रोहित शर्मा और गिल ओपनिंग करने उतरे। रोहित शर्मा ने छक्के के साथ पारी की शुरुआत की। पहले ओवर में भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 6 रन रहा।

  • दूसरे ओवर की पहली गेंद पर गिल का कैच छूट गया। वहीं रोहित ने एक चौका जड़कर दूसरे ओवर में भारत के स्कोर को 11 पर पहुंचाया। तीसरे ओवर में शुभमन गिल ने लगातार 2 चौके मारकर शाहीन आफरीदी को परेशानी में डाल दिया। स्ट्राइक मिलने पर रोहित ने भी एक चौका जड़ दिया। तीन ओवर तक भारत का स्कोर 23/0

  • पाकिस्तान ने अपना रिव्यू गवांया। पाक ने रोहित शर्मा के कैच आउट होने का रिव्यू लिया था। 4 ओवर तक भारत का स्कोर 24/0

  • शुभमन गिल 26 और रोहित 10 रन पर नाबाद। 7 ओवर तक भारत का स्कोर 38/0

  • 8वें ओवर में गिल दूसरी बार आउट होने से बचे। स्लीप में खड़े दोनों खिलाड़ियों में से किसी ने भी कैच लपकने की कोशिश नहीं की। गिल ने इस ओवर में 2 चौके मारे। 8 ओवर तक भारत का स्कोर 47/0

  • शुभमन गिल ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते जा रहे है। 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने अपनी पारी का नौंवा चौका मारा। 9 ओवर तक भारत का स्कोर 53/0

  • गिल ने तेजी से रन बनाते हुए अर्धशतक पूरा कर लिया। दूसरी ओर रोहित शर्मा ने 13वें ओवर में 2 छक्के जड़कर रफ्तार पकड़ ली। 13वें ओवर में 19 रन आए। 14वे ओवर में भारत का स्कोर 100 के पार पहुंच गया। रोहित शर्मा अपने अर्धशतक से 6 रन दूर है। 14वें ओवर तक भारत का स्कोर 103/0

  • 15वें ओवर तक भारत का स्कोर 115/0, रन रेट 7.67

  • 17वें ओवर मेें रोहित शर्मा 56 रन बनाकर कैच आउट हो गए। उनके बाद विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए। 17वें ओवर तक भारत का स्कोर 122/1

  • रोहित के बाद शुभमन गिल भी पवेलियन लौट गए है। शाहीन आफरीदी ने उन्हें चलता किया। कोहली और राहुल क्रीज पर मौजूद है। 19वें ओवर तक भारत का स्कोर 131/2

  • बारिश के कारण 25वें ओवर में खेल रुक गया है। 24.1 ओवर तक भारत का स्कोर 147/2

  • रिजर्व डे पर भी बारिश होने के कारण मैच शुरु नहीं हो पाया है। मैदान पर कवर लगाए गए है।

  • बारिश रुकने के बाद 4:40 पर मैच शुरु हुआ। कोहली और राहुल क्रीज पर जमे है। 28 ओवर तक भारत का स्कोर 163/2

  • कोहली और राहुल ने शानदार बैटिंग करते हुए भारत का स्कोर 200/2 के पार पहुंचाया।

  • के एल राहुल ने शानदार बैटिंग करते हुए फिफ्टी बनाई। भारत का स्कोर 211/2

  • राहुल और कोहली ने शतकीय साझेदारी करते हुए दोनो ने फिफ्टी लगाई। भारत का स्कोर 254/2

  • राहुल और कोहली दोनों शतक के करीब पहुंच गये है। भारत का स्कोर 300/2

  • के एल राहुल ने 100 गेंदों में शतक जड़ा, विराट अपने शतक के बेहद करीब। भारत का स्कोर 319/2

  • विराट कोहली ने अपना शतक पूरा करते हुए एकदिवसीय करियर मेें 13 हजार रन पूरे किए। भारत का स्कोर 330/2

  • राहुल और कोहली के नाबाद शतक के बदौलत भारत ने पाकिस्तान को 357 का लक्ष्य दिया है। शतक के साथ ही विराट कोहली के सबसे तेज 13 हजार रन पूरे हो गए है। 

  • विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने अपना पहला विकेट गवां दिया है। पाक का स्कोर 17/1

  • कप्तान बाबर आजम भी हार्दिक की बॉल पर बोल्ड हो गए। स्कोर 44/2

ये है पाकिस्तान की प्लेइंग 11
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमान, इमाम उल हक, आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।

भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर।

प्रेमदासा स्टेडियम में भारत ने जीते 23 मैच, पाक ने 14
कोलंबो के जिस मैदान में आज का मुकाबला खेला जा रहा है वहां भारत ने 46 वनडे में से 23 मैच जीते है जबकि पाक ने 24 में से 14 मैच जीते है।

Post Comment

Comment List

Latest News

नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देकर हासिल करेंगे नेट जीरो का लक्ष्य: नागर नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देकर हासिल करेंगे नेट जीरो का लक्ष्य: नागर
भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने कहा कि विश्व की करीब एक-चौथाई जनसंख्या तथा वैश्विक अर्थव्यवस्था में 28 प्रतिशत...
जन औषधि केंद्र:  वर्ष 2024-25 में हुई 1 हजार करोड़ की दवाओं की बिक्री
भाजपा‌ ने पंजाब, मेघालय के उपचुनावों के उम्मीदवार किए घोषित
जवाहर कला केन्द्र: लोकरंग महोत्सव लोक कला प्रस्तुतियों को मिल रही खूब सराहना
भवन बना नहीं,करोड़ों की जमीन पर खड़े हो रहे संवेदक के वाहन
Bhool Bhulaiyaa3: रोमांटिक ट्रैक 'जाना समझो ना' रिलीज, जानिए कब होगी फिल्म रिलीज
डीएपी की किल्लत से किसान परेशान