शिक्षा की डगर मुश्किल, कीचड़ ने बढ़ाई मुसीबत
गांव देवरी जागीर स्कूल के मेन गेट तक फैला कीचड़
ग्रामीण ने मांग कि कि यदि खरंजा के दोनों तरफ नालियों का निर्माण हो जाए तो इस समस्या से निजात मिल सकती है।
मनोहरथाना। झालावाड़ जिले के उपखंड क्षेत्र मनोहरथाना की ग्राम पंचायत कामखेड़ा के गांव देवरी जागीर के स्कूल के मेनगेट तक कीचड़ फैल रहा है। जिसके कारण स्कूल के बच्चों व ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है। विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कामखेड़ा के गांव देवरी जागीर में स्कूली बच्चों को कीचड़ से होकर गुजरना पड़ रहा है। ग्रामीण तेजराज नागर, सुरेंद्र मीणा ने बताया कि भूरालाल मीणा के मकान से विद्यालय तक खरंजा बना हुआ है, लेकिन खरंजे के दोनों तरफ नाली नहीं होने से गांव के घरों से निकलने वाला गंदा पानी आम रास्ते पर फैलने से कीचड़ हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इसके लिए उन्होंने कई बार विकास अधिकारी को नालिया बनाने के लिए अवगत कराया है, लेकिन उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया। ऐसे में विद्यालय में पढ़ने जाने वाले बच्चों को इस कीचड़ भरी डगर से निकालना पड़ता है। कभी-कभी बच्चे इसमें गिर जाते हैं, जिससे उनके कपड़े खराब हो जाते हैं और वह स्कूल नहीं जा पाते हैं। वहीं कई बार वाहन चालक व ग्रामीण इस कीचड़ में गिरकर घायल हो जाते है। ग्रामीण ने मांग कि कि यदि खरंजा के दोनों तरफ नालियों का निर्माण हो जाए तो इस समस्या से निजात मिल सकती है।
इनका कहना है...
गांव देवरी जागीर में स्कूल के मेन गेट तक कीचड़ फैला हुआ है जिस कारण स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को परेशानी उठानी पड़ रही है।
- तेजराज नागर, ग्रामीण
ग्रामीणों की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। स्कूल के मेनगेट तक कीचड़ की समस्या का खरंजा निर्माण कर समस्या का निराकरण करेंगे।
- बलराम मीणा, उप सरपंच
खरंजें के अभाव में सड़क पर पानी व कीचड़ की समस्या बनी हुई है , जल्द से जल्द समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।
- राकेश मीणा, सरपंच

Comment List