लक्जमबर्ग पर 9-0 की बड़ी जीत से उठे सवाल

रामोस, इनासियो, जोटा ने किए दो-दो गोल

लक्जमबर्ग पर 9-0 की बड़ी जीत से उठे सवाल

किसी और दूसरी टीम ने क्वालिफाइंग में इतनी जीत हासिल नहीं की हैं। ग्रुप में पुर्तगाल स्लोवाकिया पर पांच अंकों की बढ़त पर है। शीर्ष दो टीमें स्वत: यूरोपियन चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई करेंगी।

लिस्बन। एक समय था जब क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बिना पुर्तगाल फुटबॉल टीम की कल्पना नहीं की जा सकती थी, लेकिन इस सुपर स्टार के बिना पुर्तगाली टीम ने अब तक की अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल की। पुर्तगाल ने यूरोपियन क्वालिफायर में लक्जमबर्ग को 9-0 के बड़े अंतर से पराजित किया। रोनाल्डो ग्रुप जे के पिछले मुकाबलों में एक से अधिक पीला कार्ड दिखाए जाने के चलते इस मैच के लिए निलंबित कर दिए गए थे, जिसके चलते वह इस मैच में नहीं खेले।

पांच बार वर्ष के फुटबॉलर चुने जा चुके और अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सर्वाधिक 123 गोल करने वाले रोनाल्डो की गैरमौजूदगी में पुुर्तगाल के लिए गोंजालो रामोस, गोंजालो इनासियो, डिएगो जोटा ने दो-दो गोल किए, जबकि रिकार्डो होर्ता, ब्रूनो फर्नांडीज और जोआओ फेलिक्स ने एक-एक गोल किया। 

बेल्जियम के पूर्व और पुर्तगाल के नए कोच राबर्टो मार्टिनेज ने जीत के बाद कहा कि यह काफी सुकून देने वाला है कि 4-0 और 5-0 की बढ़त के बावजूद टीम इस तरह से खेली जैसे मुकाबला 0-0 की बराबरी पर था। रोनाल्डो अगर इस मुकाबले में खेलते तो उनके पास अपने अंतरराष्ट्रीय गोलों की संख्या बढ़ाने का अच्छा मौका था। हालांकि उन्हें अभी और अवसर मिलेंगे। पुर्तगाल को चार मैच अभी और खेलने हैं। यह टीम छह मैच जीतकर ग्रुप में शीर्ष पर है।  किसी और दूसरी टीम ने क्वालिफाइंग में इतनी जीत हासिल नहीं की हैं। ग्रुप में पुर्तगाल स्लोवाकिया पर पांच अंकों की बढ़त पर है। शीर्ष दो टीमें स्वत: यूरोपियन चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई करेंगी।

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

मोदी ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से की बात, महिला किसान ड्रोन केंद्र का किया उद्घाटन  मोदी ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से की बात, महिला किसान ड्रोन केंद्र का किया उद्घाटन 
प्रधानमंत्री ने बातचीत के दौरान ओडिशा के रायगढ़ के किसान पूर्ण चंद बेनिया का जय जग्गनाथ कहकर स्वागत किया। बेनिया...
बे मौसम की बारिश अरमानों को धो रही, तमन्ना का गला घोट रही
समृद्धि के लिए देश की सीमाओं के साथ आंतरिक सुरक्षा है आवश्यक : मुर्मु
इजरायल में बंदूकधारियों ने की बस स्टॉप पर फायरिंग, 5 लोगों की मौत 
कांग्रेस प्रत्याशियों ने पीसीसी अध्यक्ष डोटासरा से मुलाकात की
उत्तराखंड में 2 बच्चों में मिले चीन की बीमारी के लक्षण
Parliment Winter Session: सरकार ने सत्र से पहले शनिवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई