लक्जमबर्ग पर 9-0 की बड़ी जीत से उठे सवाल

रामोस, इनासियो, जोटा ने किए दो-दो गोल

लक्जमबर्ग पर 9-0 की बड़ी जीत से उठे सवाल

किसी और दूसरी टीम ने क्वालिफाइंग में इतनी जीत हासिल नहीं की हैं। ग्रुप में पुर्तगाल स्लोवाकिया पर पांच अंकों की बढ़त पर है। शीर्ष दो टीमें स्वत: यूरोपियन चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई करेंगी।

लिस्बन। एक समय था जब क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बिना पुर्तगाल फुटबॉल टीम की कल्पना नहीं की जा सकती थी, लेकिन इस सुपर स्टार के बिना पुर्तगाली टीम ने अब तक की अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल की। पुर्तगाल ने यूरोपियन क्वालिफायर में लक्जमबर्ग को 9-0 के बड़े अंतर से पराजित किया। रोनाल्डो ग्रुप जे के पिछले मुकाबलों में एक से अधिक पीला कार्ड दिखाए जाने के चलते इस मैच के लिए निलंबित कर दिए गए थे, जिसके चलते वह इस मैच में नहीं खेले।

पांच बार वर्ष के फुटबॉलर चुने जा चुके और अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सर्वाधिक 123 गोल करने वाले रोनाल्डो की गैरमौजूदगी में पुुर्तगाल के लिए गोंजालो रामोस, गोंजालो इनासियो, डिएगो जोटा ने दो-दो गोल किए, जबकि रिकार्डो होर्ता, ब्रूनो फर्नांडीज और जोआओ फेलिक्स ने एक-एक गोल किया। 

बेल्जियम के पूर्व और पुर्तगाल के नए कोच राबर्टो मार्टिनेज ने जीत के बाद कहा कि यह काफी सुकून देने वाला है कि 4-0 और 5-0 की बढ़त के बावजूद टीम इस तरह से खेली जैसे मुकाबला 0-0 की बराबरी पर था। रोनाल्डो अगर इस मुकाबले में खेलते तो उनके पास अपने अंतरराष्ट्रीय गोलों की संख्या बढ़ाने का अच्छा मौका था। हालांकि उन्हें अभी और अवसर मिलेंगे। पुर्तगाल को चार मैच अभी और खेलने हैं। यह टीम छह मैच जीतकर ग्रुप में शीर्ष पर है।  किसी और दूसरी टीम ने क्वालिफाइंग में इतनी जीत हासिल नहीं की हैं। ग्रुप में पुर्तगाल स्लोवाकिया पर पांच अंकों की बढ़त पर है। शीर्ष दो टीमें स्वत: यूरोपियन चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई करेंगी।

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई