
मिरहा ला रहा है महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान
पुलिस महानिदेशक जेल भूपेन्द्र दक ने की विद्यार्थियों की प्रशंसा
दर्श एवं नंदिनी ने बताया कि हमने एक नेटवर्क बनाया है, जिसमें हर कोई इस्तेमाल की गई साड़ियां जो अच्छी हालत में हैं, हमें दे दे। इन साड़ियों को ड्राईक्लीन कराकर हम जरूरतमंद महिलाओं तक पहुंचा रहे हैं।
नवज्योति, जयपुर। मंजिल तक वे पहुंचते हैं जिनके सपनों में जान होती है। इस कहावत को तीन स्कूल विद्यार्थियों ने सच साबित कर दिया साड़ी डोनेशन ड्राइव मिरहा शुरू करके। इस अभियान को चला रहे दर्श चौधरी, नंदिनी गुप्ता और ऑमिशा शर्मा ने महिला सुधार गृह जयपुर, राज्य महिला आयोग और नई भोर संस्था के ऑफिस जाकर बुधवार को जरूरतमंद महिलाओं को साड़ियां एवं सूट बांटे। पुलिस महानिदेशक जेल भूपेन्द्र कुमार दक ने भी बच्चों के इस प्रयास की प्रशंसा की। महिला सुधार गृह के जेल अधीक्षक शिवेन्द्र कुमार शर्मा ने बच्चों की तारीफ करते हुए इस अभियान से अधिकांश महिलाओं को जोड़ने की अपील की। राजस्थान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज चिश्ती ने कहा कि सुविधाओं के बीच पले इन बच्चों को अपने माता-पिता से जो संस्कार मिले हैं वे तारीफ के लायक हैं। खेलने की उम्र में भी ये बच्चे समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद करके अनुकरणीय कार्य कर रहे हैं। इसकी आज आवश्यकता है। ट्रांसजेंडरों को स्किल्स में ट्रेंड कर रही पुष्पा माई ने इस कार्य के लिए तीनों बच्चों को आशीर्वाद दिया। दर्श एवं नंदिनी ने बताया कि हमने एक नेटवर्क बनाया है, जिसमें हर कोई इस्तेमाल की गई साड़ियां जो अच्छी हालत में हैं, हमें दे दे। इन साड़ियों को ड्राईक्लीन कराकर हम जरूरतमंद महिलाओं तक पहुंचा रहे हैं। हमारा लक्ष्य ऐसी संस्थाओं से जुड़ने का है, जिसमें अधिक से अधिक जरूरतमंद महिलाओं को साड़ियां एवं सूट गिफ्ट करें। इस मौके पर दैनिक नवज्योति की निदेशक पायल चौधरी, फोर्टी विमन विंग की अध्यक्ष नेहा गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे।
Related Posts

Post Comment
Latest News

Comment List