बारिश के बाद नदी-नालों में आया पानी
फिर बदला मौसम, माही बांध के 16 गेट खोलकर पानी की निकासी
सुमेरपुर में जवाई बांध का गेट खोलकर पानी छोड़ा गया है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में शनिवार को आसमान में बादल छाए रहे। वहीं अनेक हिस्सों में बारिश हुई।
ब्यूरो/ नवज्योति, जयपुर। राज्य में बारिश का दौर एक बार फिर से शुरू होने से नदी-नालों और बांधों में पानी की आवक तेज हो गई है। बांसवाड़ा में माही बांध के 16 गेट खोलकर पानी की निकासी की गई, जबकि झालावाड़ के भीमसागर बांध से भी पानी छोड़ा गया। बांसवाड़ा-झालावाड़ के कुछ हिस्सों में 4 इंच और श्रीगंगानगर में 4 इंच से ज्यादा पानी गिरने से खेतों में कटी फ सलें गीली होकर खराब हो गई। अलवर में आकाशीय बिजली गिरने से फसल की कटाई कर रहे किसान की मौत हो गई। सुमेरपुर में जवाई बांध का गेट खोलकर पानी छोड़ा गया है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में शनिवार को आसमान में बादल छाए रहे। वहीं अनेक हिस्सों में बारिश हुई।
राज्य में शनिवार को जयपुर, कोटा, चितौड़गढ़, भीलवाड़ा, अलवर और सीकर के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हुई। श्रीगंगानगर, बांसवाड़ा और झालावाड़ सहित कई जिलों में शुक्रवार देर रात तेज बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश बांसवाड़ा के केसरपुरा में 146 एमएम हुई, जबकि दानपुर और भूंगड़ा में भी तेज बारिश हुई। हनुमानगढ़, बीकानेर क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई। श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ एरिया में कपास की फ सलें तेज हवा चलने से गिर गई। इधर, राजधानी जयपुर और आस-पास के उपनगरों में देर शाम छितराई बारिश दर्ज हुई। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
Comment List