
विशाल भारद्वाज की फिल्म खुफिया का ट्रेलर रिलीज
नेटफ्लिक्स पर 05 अक्टूबर को रिलीज होगी
फिल्म में अली फजल के किरदार को देशद्रोही कहा जाता है। ऐसे में वह यह कहकर अपना बचाव करते हैं, मेरी सोच इस देश में सभी से बहुत आगे है और यही मेरा अपराध है, लेकिन मैं देशद्रोही नहीं हूं। मैं एक कट्टर देशभक्त हूं।
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू की आने वाली फिल्म खुफिया का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्मकार विशाल भारद्वाज की फिल्म खुफिया में तब्बू और अली फजल की मुख्य भूमिका है। फिल्म खुफिया नेटफ्लिक्स पर 05 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। ट्रेलर में तब्बू ,कृष्णा मेहरा का किरदार निभाती हुई नजर आ रही हैं, जो रॉ के लिए एजेंट के तौर पर काम करती हैं। फिल्म में तब्बू को भारत के रक्षा रहस्यों को बेचने वाले जासूस का पता लगाने का काम सौंपा गया है। वहीं, दूसरी ओर अली फजल, देव के किरदार में दिखाई दे रहे हैं, जिस पर देशद्रोही होने का शक है। फिल्म में अली फजल के किरदार को देशद्रोही कहा जाता है। ऐसे में वह यह कहकर अपना बचाव करते हैं, मेरी सोच इस देश में सभी से बहुत आगे है और यही मेरा अपराध है, लेकिन मैं देशद्रोही नहीं हूं। मैं एक कट्टर देशभक्त हूं।
Related Posts

Post Comment
Latest News

Comment List