मधुसूदन मिस्त्री आज बीकानेर और कल नागौर दौरे पर

टिकट के दावेदारों से ली जा रही है जानकारी

मधुसूदन मिस्त्री आज बीकानेर और कल नागौर दौरे पर

बीकानेर दौरे के दौरान मधुसूदन मिस्त्री सर्किट हाउस में जिले के वरिष्ठ नेताओं, ब्लॉक अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी, लोकसभा व विधानसभा चुनाव लड़ चुके प्रत्याशियों और जनप्रतिनिधियों से संवाद करेंगे।

जयपुर। कांग्रेस में प्रत्याशी चयन को लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है। साथ ही सर्वे के जरिए पार्टी संभावित उम्मीदवार को लेकर जनता का मन टटोल रही है। इसके अलावा बड़े नेताओं को जिलों के दौरे पर भेजकर टिकट के दावेदारों संग बैठक कर उनकी निजी तैयारियों की टिकट के दावेदारों ली जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार पार्टी के वरिष्ठ चुनाव पर्यवेक्षक मधुसूदन मिस्त्री बीकानेर के दौरे पर रहेंगे। अगले दिन बुधवार को मिस्त्री नागौर जिले के दौरे पर रहेंगे।

बीकानेर दौरे के दौरान मधुसूदन मिस्त्री सर्किट हाउस में जिले के वरिष्ठ नेताओं, ब्लॉक अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी, लोकसभा व विधानसभा चुनाव लड़ चुके प्रत्याशियों और जनप्रतिनिधियों से संवाद करेंगे। इसी तरह नागौर जिले में भी नेताओं से मुलाकात करेंगे।

Post Comment

Comment List

Latest News