Special Session of Parliament: महिला आरक्षण बिल पर बोले बेनीवाल- सर्वदलीय बैठक में विस्तार से विधेयक पर हो सकती थी चर्चा
बहुत से सांसद तो विधेयक को पढ़ नहीं पाये
ष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हनुमान बेनीवाल ने कहा कि अच्छा होता कि सर्वदलीय बैठक में इस विधेयक के बारे में विस्तार से बात हो जाती। बहुत से लोग तो विधेयक को पढ़ नहीं पाये।
नई दिल्ली। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हनुमान बेनीवाल ने कहा कि अच्छा होता कि सर्वदलीय बैठक में इस विधेयक के बारे में विस्तार से बात हो जाती। बहुत से लोग तो विधेयक को पढ़ नहीं पाये। विधेयक में लिखा है कि पहली जनगणना के आंकड़ों के प्रकाशन के बाद परिसीमन होगा और तब इसे लागू किया जाएगा। इससे साबित हो गया है कि महिला आरक्षण एक जुमला मात्र है।
आज लोक सभा में महिला आरक्षण को लेकर लाए गए संविधान ( 128 वा संशोधन) विधेयक 2023 की चर्चा में भाग लेते हुए अपने विचार रखे ! सदन में दिया गया वक्तव्य आपके साथ साझा कर रहा हूं ! @RLPINDIAorg #महिलाआरक्षणबिल pic.twitter.com/jGi0doTKiP
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) September 20, 2023
यदि सरकार वास्तव में आरक्षण दिलाना चाहती तो 2014 के बाद ही इसे लाती लेकिन वह महंगाई, अग्निपथ योजना समेत अपनी सभी विफलताओं को ढकने के लिए महिला आरक्षण का विधेयक लायी है। उन्होंने कहा कि हम विधेयक का समर्थन केवल इसलिए कर रहे हैं ताकि महिलाएं आगे आएं।
Comment List