Asian Development Bank ने भारत का वर्ष 2023 के लिए विकास अनुमान को घटाया
अनुमान को 6.4 प्रतिशत से घटाकर 6.3 प्रतिशत कर दिया
एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने वित्त वर्ष 2023 में भारत के विकास अनुमान को 6.4 प्रतिशत से घटाकर 6.3 प्रतिशत कर दिया है लेकिन वित्त वर्ष 2024 के विकास अनुमान को 6.7 प्रतिशत पर यथावत बनाये रखा है।
नई दिल्ली। एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने वित्त वर्ष 2023 में भारत के विकास अनुमान को 6.4 प्रतिशत से घटाकर 6.3 प्रतिशत कर दिया है लेकिन वित्त वर्ष 2024 के विकास अनुमान को 6.7 प्रतिशत पर यथावत बनाये रखा है।
एडीबी ने आज सितंबर 2023 के लिए आर्थिक अनुमान में यह बात कही है। उसने कहा है कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में विकास दर 7.8 प्रतिशत रहने रही है। हालांकि आगे महंगाई बढ़ने की आशंका है जिससे विकास पर दबाव बनने का अनुमान है।
उसने कहा कि चालू वित्त वर्ष में महंगाई अनुमान को 5.0 प्रतिशत से बढ़ाकर 5.5 प्रतिशत कर दिया गया है जबकि अगले वित्त वर्ष के महंगाई अनुमान को 4.5 प्रतिशत से कम कर 4.2 प्रतिशत कर दिया गया है।

Comment List