राजस्व मंत्री रामलाल जाट व अन्यों के खिलाफ ग्रेनाइट की माइंस हड़पने, डराने-धमकाने का मामला दर्ज

कोर्ट के आदेश के बाद दर्ज हुआ मुकदमा, सीआईडी सीबी करेगी मामले की जांच 

राजस्व मंत्री रामलाल जाट व अन्यों के खिलाफ ग्रेनाइट की माइंस हड़पने, डराने-धमकाने का मामला दर्ज

पुलिस लंबे समय से राजस्व मंत्री रामलाल जाट व उनके रिश्तेदारों को बचाने का प्रयास कर रही थी लेकिन हाईकोर्ट के निर्देश पर मांडल कोर्ट के आदेश देने के बाद करेड़ा थाने में राजस्व मंत्री रामलाल जाट समेत छह जनों के खिलाफ अब मुकदमा दर्ज हुआ है।

भीलवाड़ा। बिना कीमत चुकाए करोड़ों कीमती ग्रेनाइट की माइंस हड़पने और कई करोड़ रुपए की मशीनरी उठा ले जाने तथा राशि मांगने पर पीड़ित को डराने-धमकाने को लेकर करेड़ा थाना पुलिस ने कोर्ट के आदेश से राजस्व मंत्री रामलाल जाट व उनके परिजनों और अन्यों के खिलाफ आखिरकार मुकदमा दर्ज कर ही लिया। मामले की जांच थाना प्रभारी के जिम्मे हुई लेकिन अब सीआईडी सीबी मामले की जांच करेगी। उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट तक गुहार लगाने के बावजूद डरा-धमकाकर बिना कीमत चुकाए ग्रेनाइट की माइंस हडपने और वहां से चोरी कर कई करोड़ रुपए की मशीनरी उठा ले जाने के प्रकरण में पुलिस लम्बे समय से राजस्व मंत्री रामलाल जाट व उनके रिश्तेदारों को बचाने का प्रयास कर रही थी लेकिन हाईकोर्ट के निर्देश पर मांडल कोर्ट के आदेश देने के बाद करेड़ा थाने में राजस्व मंत्री रामलाल जाट समेत छह जनों के खिलाफ अब मुकदमा दर्ज हुआ है। बताया जा रहा है कि कोर्ट ने पहले एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बजाय सवा साल पुराने इस मामले को जांच के लिए रख लिया था, जिस पर मामला बाद में हाईकोर्ट तक पहुंचा। हाईकोर्ट ने करीब एक माह पहले मामले को संज्ञेय अपराध मानते हुए अधीनस्थ अदालत को निर्देश दिया कि परिवादी परमेश्वर जोशी की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया जाए। इसकी पालना में करीब 21 दिन पहले मांडल कोर्ट ने करेड़ा पुलिस को एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था। इस पर अब पुलिस ने न्यायालय के आदेश की पालना करते हुए राजस्व मंत्री रामलाल जाट, महावीर जाट, सूरज जाट के साथ ही पूरणमल गुर्जर, महिपाल व अन्यों के खिलाफ मुकदमा संख्या 211/2023 धारा 406, 420, 384, 379 और 120 बी में दर्ज किया है। इसकी जांच थाना प्रभारी सुनील बेड़ा के जिम्मे हुई, लेकिन मंत्री के खिलाफ मामला होने से अग्रिम जांच अब सीआईडी सीबी करेगी। 

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

टनल से सुरक्षित बाहर आए सभी 41 श्रमिक, अस्थाई मेडिकल केम्प में किया जा रहा है स्वास्थ्य प्रशिक्षण टनल से सुरक्षित बाहर आए सभी 41 श्रमिक, अस्थाई मेडिकल केम्प में किया जा रहा है स्वास्थ्य प्रशिक्षण
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद के अंतर्गत, निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में बीते 12 नवंबर दीपावली के दिन से भूस्खलन के कारण...
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जीवन पर आधारित फिल्म मैं अटल हूं इस तारीक को हो रही है रिलीज
सैम बहादुर में इंदिरा गांधी की भूमिका निभाने को लेकर नर्वस थी फातिमा सना शेख
हवामहल के चार और आमेर के दो बूथ पर 90 फीसदी मतदान हुआ
राजस्थान विधानसभा चुनाव : इन सीटों पर महिलाओं के वोट प्रतिशत अधिक रहने के पीछे महिलाओं से जुड़ी योजनाओं का प्रभाव
NATO Foriegn Minister Meeting: मंत्रियों की बैठक ब्रुसेल्स में दो दिवसीय बैठक
खेलों में भी मिले पीएलआई सुविधा..!