नौकायान में भारत की विजयी शुरुआत

अगर रेपेचेज में शानदार प्रदर्शन रहा तो वह फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगे

नौकायान में भारत की विजयी शुरुआत

भारतीय पुरुष और महिला टीम ने रोइंग के लाइटवेट डबल स्कल इवेंट में पदक की उम्मीद को बरकरार रखा है। दोनों टीमें रेपेचेज राउंड में पहुंच गई हैं।

नई दिल्ली। हांगझोऊ में 19वें एशियाई खेलों की नौकायन स्पर्धा में भारतीय दल ने जीत के साथ शुरुआत की है। बुधवार को भारतीय पुरुष और महिला टीम ने रोइंग के लाइटवेट डबल स्कल इवेंट में पदक की उम्मीद को बरकरार रखा है। दोनों टीमें रेपेचेज राउंड में पहुंच गई हैं। पुरुषों के लाइटवेट डबल स्कल में राजस्थान के अर्जुन लाल जाट और उनके साथी अरविंद सिंह हीट में 6:27.45 के समय के साथ दूसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा सतनाम सिंह और परमिंदर सिंह भी 6:27.01 के समय के साथ अपनी हीट में दूसरे स्थान पर रहे। पुरुषों के वर्ग में दोनों ही टीमें अब रेपेचेज राउंड में हिस्सा लेंगी। अगर रेपेचेज में शानदार प्रदर्शन रहा तो वह फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगे। पुरुषों के अलावा भारतीय लाइटवेट महिला डबल स्कल्स जोड़ी किरण और अंशिका भारती ने 7:27.57 का समय लेकर अपनी हीट में चौथा स्थान हासिल किया।

भारत पुरुष हॉकी टीम पाक के साथ पूल ए में
हांगझोऊ। भारतीय हॉकी टीम एशियाई खेलों में प्रभावी प्रदर्शन के संकल्प के साथ चीन पहुंच गई है। चीन के हांगझोऊ में 23 सितंबर को खेलों की शुरुआत होगी। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 24 सितंबर को उज्बेकिस्तान के खिलाफ करेगी। भारत पूल ए में पाकिस्तान, जापान, बांग्लादेश, सिंगापुर और उज्बेकिस्तान के साथ है। पूल बी में दक्षिण कोरिया, मलयेशिया, चीन, ओमान, थाईलैंड और इंडोनेशिया शामिल हैं। दोनों पूल से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी। हरमनप्रीत सिंह भारतीय टीम के कप्तान हैं, जबकि हार्दिक उपकप्तान बनाए गए हैं। चीन पहुंचकर कप्तान हरमनप्रीत ने कहा कि टीम ने कड़ी तैयारी की है। हाल ही में हमने चेन्नई में एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था। हम वही स्तर कायम रखने का प्रयास करेंगे। हमारे पूल में कड़े प्रतिद्वंद्वी हैं लेकिन हमें पदक मंच पर पहुंचने की पूरी उम्मीद है। 

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

टनल की ड्रिलिंग का काम पूरा; अब किसी भी वक्त निकाले जा सकते है मजदूर, 2 एंबुलेंस सुरंग के अंदर भेजी गई टनल की ड्रिलिंग का काम पूरा; अब किसी भी वक्त निकाले जा सकते है मजदूर, 2 एंबुलेंस सुरंग के अंदर भेजी गई
सिल्क्यारा-डंडालगांव टनल में मजदूरों के लिए जारी रेस्क्यू  काम में टनल की ड्रिलिंग का काम पूरा हो गया है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता की बिगड़ी तबीयत, एसएमएस अस्पताल में भर्ती
देव दीपावली पर जलाए आस्था के दीपक
आज का भविष्यफल     
पश्चिमी विक्षोभ से आज तीसरे दिन भी मावठ, सर्दी बढ़ी, किसानों के खिले चेहरे, कई जिले कोहरे की चपेट में
राजस्थान में 82 सीटों पर पिछले बार से कम वोटिंग 
अभी सामान्य वायरस बता रहे, लेकिन राजस्थान अलर्ट