न्यू इंडिया एश्योरेंस ओपन गोल्फ आज से
गुलाबी नगर के रामबाग गोल्फ क्लब में आयोजित गोल्फ टूर्नामेंट्स की कड़ी में इस बार न्यू इंडिया एश्योरेंस ओपन गोल्फ कप का आयोजन 23 व 24 सितंबर को रामबाग गोल्फ क्लब द्वारा किया जाएगा।
जयपुर। गुलाबी नगर के रामबाग गोल्फ क्लब में आयोजित गोल्फ टूर्नामेंट्स की कड़ी में इस बार न्यू इंडिया एश्योरेंस ओपन गोल्फ कप का आयोजन 23 व 24 सितंबर को रामबाग गोल्फ क्लब द्वारा किया जाएगा। क्लब के कप्तान शिरीष सचेती ने बताया न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी द्वारा प्रायोजित इस टूर्नामेंट को स्ट्रोक प्ले व स्टेबल फोर्ट फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमे कि 0 से 11, 12 से 18 व 19 से 24 हैंडिकैप वर्ग के मुकाबलो के साथ-साथ वेटरेंस व महिला वर्ग के स्पर्धाये आयोजित की जाएगी।
टूर्नामेंट के विजेताओं और उप विजेताओं को पुरुस्कृत करने के साथ ग्रॉस विनर, क्लोजेस्ट टू पिन, लांगेस्ट ड्राइव, व स्टेटस ड्राइव के पुरस्कार से भी नवाजा जाएगा।
उन्होंने बताया कि 2 दिवसीय इस टूर्नामेंट में पुरुष व महिला वर्ग में करीब 250 गोल्फर शिरकत करेंगे जिसमें 25 महिलाएं शामिल होंगी।
न्यू इंडिया एश्योरेंस के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक हरी चंद ने टूर्नामेंट हेतु कैप लांच करते हुए बताया कि क्लब में न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी से जुड़े गोल्फर्स को स्टार विजेता व उपविजेता का अलग से पुरुस्कार रहेगा। उनके लिए विशेष आकर्षण के रूप में लकी ड्रा भी रखे गए हैं। बेस्ट आउटसाइड प्लेयर व उदयमान गोल्फर ( बालिका एवम बालक) का विशेष पुरुस्कार दिया जाएगा। प्रतियोगिता का आरंभ 23 सितंबर को सुबह 7:00 बजे से टी ऑफ के साथ होगा।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List