वेलोसिटी-मेफेयर पोलो के बीच होगा फाइनल
दूसरे मैच में मेफेयर की जीत के हीरो रहे सिद्धांत शर्मा ने चार तथा सिमरन शेरगिल ने दो गोल किए, जबकि जयपुर टीम के लिए कुलदीप राठौड़ ने दो और पद्मनाभ सिंह ने एक गोल किया।
खेप्र/नवज्योति, जयपुर। बीएम बिड़ला पोलो कप का फाइनल मुकाबला रविवार को वेलोसिटी 48 और मेफेयर पोलो के मध्य रामबाग पोलो ग्राउण्ड पर खेला जाएगा। शनिवार को सेमी फाइनल मुकाबलों में वेलोसिटी ने अचीवर्स को 7-5 से पराजित किया, वहीं मेफेयर पोलो ने जयपुर टीम को 6-3 से शिकस्त दे फाइनल में जगह बनाई। कैवेलरी ग्राउण्ड पर पहले मुकाबले में विजेता मेफेयर पोलो के लिए मैटियास वियाल ने चार, हूर अली ने दो और दीनू धनखड़ ने एक गोल किया, जबकि पारजित अचीवर्स की ओर से अभिमन्यु पाठक ने दो तथा साविर मेहराज गोदारा, विश्वरूप बजाज और एलेक्स वाटसन ने एक-एक गोल किया। दूसरे मैच में मेफेयर की जीत के हीरो रहे सिद्धांत शर्मा ने चार तथा सिमरन शेरगिल ने दो गोल किए, जबकि जयपुर टीम के लिए कुलदीप राठौड़ ने दो और पद्मनाभ सिंह ने एक गोल किया।

Comment List