राघव की हुई परिणीति

बारातियों ने पहने राजस्थानी साफे 

राघव की हुई परिणीति

होटल लीला पैलेस में शाम 4 बजे वरमाला हुई। इसके बाद राघव विंटेज कार में मंडप तक पहुंचे और परिणीति के साथ के साथ फेरे लिए।

ब्यूरो/नवज्योति, उदयपुर। लेकसिटी में रविवार को फिल्मी सितारों, खिलाड़ियों और राजनेताओं सहित परिजनों की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा और बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने एक-दूसरे का हाथ थाम लिया। दोपहर एक बजे राघव की सेहराबंदी हुई। दोपहर 3 बजे 18 नावों में बारात ताज लेक पैलेस से लीला पैलेस पहुंची। दूल्हे राघव ने क्रीम कलर की शेरवानी और दुल्हन परिणीति ने भी उसी रंग का लहंगा पहना था। बारात में राघव के रिश्तेदार और दोस्त जमकर नाचे। पंजाब के सीएम भगवंत मान भी बारात में थिरकते दिखे झील के बीच पुलिस की एक बोट उन्हें एस्कॉर्ट कर रही थी। होटल लीला पैलेस में शाम 4 बजे वरमाला हुई। इसके बाद राघव विंटेज कार में मंडप तक पहुंचे और परिणीति के साथ के साथ फेरे लिए। फेरे के बाद राघव अपनी दुल्हन परिणीति को विटेंज कार में लेकर महाराज सुईट तक पहुंचे। इससे पहले परिणीति ने दोनों भाई और माता-पिता से गले लगकर तेनु लेके जावंगा..., दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है... जैसे गानों पर विदाई हुई। रात को साढ़े आठ बजे रिसेप्शन शुरू हुआ।

बारातियों ने पहने राजस्थानी साफे 
बारात में शामिल सभी मेहमानों को राजस्थानी साफा पहनाया गया। इसके लिए इवेंट कंपनी ने इन साफों को उदयपुर में ही तैयार करवाया। सुबह साफे होटल में पहुंच गए थे। करीब 100 से ज्यादा राजस्थानी साफा तैयार करवाए गए। इसके अलावा मेवाड़ी पाग भी तैयार करवाई गई थी। इसे डायमंड जैसे स्टोन और गोल्डन रंग के धागे से सजाया गया, ताकि पहनने के बाद राजशाही जैसा लुक नजर आए। होटल ताज लेक पैलेस में दोपहर सेहराबंदी के बाद राघव चड्ढा की बारात होटल से लग्जरी नाव से लीला पैलेस पहुंची। सभी नावों को शाही अंदाज में सजाया गया। बारातियों का स्वागत पंजाबी और राजस्थानी अंदाज में किया गया। इससे पहले दोपहर 2 बजे बाद क्रिकेटर हरभजन सिंह और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे भी उदयपुर पहुंचे। हरभजन के साथ उनका परिवार भी था। दोनों जब एयरपोर्ट पर बाहर आए तो कपल को ढेर सारी बधाई दी। आदित्य ठाकरे ने कहा कि आज राजनीति नहीं, आज केवल राघनीति। इससे पहले सुबह फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा परिणीति का डिजाइनर लहंगा लेकर पहुंचे। टेनिस स्टार सानिया मिर्जा भी शादी में शामिल होने रविवार सुबह उदयपुर पहुंची।

संगीत सेरेमनी में थिरके 
इससे पहले शनिवार रात को हुई संगीत सेरेमनी की फोटोज भी सामने आई हैं। संगीत में एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने सिल्वर कलर का गाउन पहना था। वहीं राघव ब्लैक सूट में थे। पंजाब से भी ढोल आर्टिस्टों को बुलाया गया था। संगीत सेरेमनी में राघव और परिणीति के साथ उनके दोस्तों ने भी जमकर भांगड़ा किया। इस खास मौके पर परिणीति ने राघव के लिए एक गाना भी गाया।

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

टनल से सुरक्षित बाहर आए सभी 41 श्रमिक, अस्थाई मेडिकल केम्प में किया जा रहा है स्वास्थ्य प्रशिक्षण टनल से सुरक्षित बाहर आए सभी 41 श्रमिक, अस्थाई मेडिकल केम्प में किया जा रहा है स्वास्थ्य प्रशिक्षण
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद के अंतर्गत, निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में बीते 12 नवंबर दीपावली के दिन से भूस्खलन के कारण...
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जीवन पर आधारित फिल्म मैं अटल हूं इस तारीक को हो रही है रिलीज
सैम बहादुर में इंदिरा गांधी की भूमिका निभाने को लेकर नर्वस थी फातिमा सना शेख
हवामहल के चार और आमेर के दो बूथ पर 90 फीसदी मतदान हुआ
राजस्थान विधानसभा चुनाव : इन सीटों पर महिलाओं के वोट प्रतिशत अधिक रहने के पीछे महिलाओं से जुड़ी योजनाओं का प्रभाव
NATO Foriegn Minister Meeting: मंत्रियों की बैठक ब्रुसेल्स में दो दिवसीय बैठक
खेलों में भी मिले पीएलआई सुविधा..!