Ajmer News: गहलोत सरकार जाने वाली है: राजेंद्र राठौड़
बीजेपी की सरकार बनने पर इस मामले में जांच की जाएगी
राठौड़ ने कहा कि निशुल्क मोबाइल की हकीकत सबके सामने हैं। 100 यूनिट फ्री बिजली के नाम पर बड़े हुए दामों के बिल भेजे जा रहे हैं।
अजमेर। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ बुधवार को अजमेर पहुंचे। यहां उन्होंने जयपुर रोड स्थित भाजपा कार्यालय में अजमेर शहर एवं देहात की कोर कमेटी के सदस्यों से मुलाकात की। उन्होंने कोर कमेटी के सदस्यों को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही वर्तमान विधायकों एवं दावेदारों को लेकर फीडबैक भी लिया। विधानसभा चुनाव के दावेदारों ने भी राठौड़ से मुलाकात कर टिकट देने की मांग की। इसके बाद राठौड़ मीडिया से रूबरू हुए।
गहलोत सरकार जाने वाली है:राठौड़
राठौड़ ने कहा कि अशोक गहलोत की सरकार अब जाने वाली है। निशुल्क मोबाइल की हकीकत सबके सामने हैं। 100 यूनिट फ्री बिजली के नाम पर बड़े हुए दामों के बिल भेजे जा रहे हैं। जनता के टैक्स के पैसों को अशोक गहलोत अपनी सरकार के प्रचार प्रसार के लिए विज्ञापनों पर खर्च कर रही है। राजस्थान ब्यूरोक्रेसी के भरोसे है। प्रदेश की जीडीपी का 42% लोन लिया जा चुका है। जो कि देश में सबसे ज्यादा है। राठौड़ ने आनासागर झील के चारों ओर स्मार्ट सिटी लिमिटेड प्रोजेक्ट के तहत किए गए निर्माण का मुद्दा भी उठाया।
उन्होंने कहा कि एनजीटी ने 64 करोड रुपए की लागत से कराए गए निर्माणों को नियम विरुद्ध बताते हुए तोड़ने के आदेश दिए हैं। बीजेपी की सरकार बनने पर इस मामले में जांच की जाएगी और दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस में दो खेमे हैं और सीटों का बंटवारा भी इसी आधार पर होगा। इसका नमूना पिछले दिनों अजमेर में दो कांग्रेस नेताओं के समर्थकों में चले लात घुसे की घटना से लगाया जा सकता है। भाजपा में गुटबाजी के सवाल पर राठौड़ ने कहा कि भाजपा में केवल एक ही चेहरा है, वह है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। कांग्रेस की और से पीएम मोदी पर ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग करने के आरोप पर राठौड़ ने कहा कि यदि ईडी की रेड गलत है तो मंत्री राजेंद्र यादव सबके सामने आकर बताएं। हालात यह है कि सचिवालय की अलमारी से सोना और करोड़ों रुपए लगते मिल रही है।
Comment List