शिक्षक संघ ने मांगों को लेकर दिखाया आक्रोश
महापंचायत करने विवश होना पड़ा है
विभिन्न राजनीतिक दलों से मांग की है कि शिक्षकों की सभी मांगों को अपने घोषणा-पत्र में सम्मिलित करें और सरकार बनने के बाद उन्हें पूरा करे।
जयपुर। शिक्षकों की मांगों को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने सूरज मैदान में महापंचायत कर के अपना आक्रोश दिखाया। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रमेशचंद्र पुष्करणा ने बताया कि शिक्षक महापंचायत में हजारों की संख्या में शिक्षक एकत्रित हुए। नारे, प्रदर्शन कर शिक्षक हितों की मांगों को लेकर सरकार पर निशाना साधा। सरकार को चेतावनी दी कि तुरंत शिक्षक विरोधी निर्णयों को वापस ले। उन्होंने विभिन्न राजनीतिक दलों से मांग की है कि शिक्षकों की सभी मांगों को अपने घोषणा-पत्र में सम्मिलित करें और सरकार बनने के बाद उन्हें पूरा करे।
आन्दोलन के संयोजक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष सम्पतसिंह ने कहा कि पहले केवल विभिन्न समाजों के द्वारा अपनी मांगों को लेकर महापंचायत की जाती रही है, लेकिन मांगो को लेकर केवल आश्वासन देते रहने के कारण शिक्षकों को भी महापंचायत करने विवश होना पड़ा है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List