बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर, कांस्टेबल हुआ घायल

हेड कांस्टेबल उमराव सिंह जाब्ते के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे

बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर, कांस्टेबल हुआ घायल

लालसोट थानांतर्गत कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में आपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार रात्रि को एटीएम लूटने की फिराक में आए बदमाशों ने कस्बे में गश्त कर रही पुलिस टीम के सरकारी वाहन के टक्कर मार दी जिसमें एक कान्स्टेबल चोटिल हो गया।

दौसा। लालसोट थानांतर्गत कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में आपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार रात्रि को एटीएम लूटने की फिराक में आए बदमाशों ने कस्बे में गश्त कर रही पुलिस टीम के सरकारी वाहन के टक्कर मार दी जिसमें एक कान्स्टेबल चोटिल हो गया।

घटना की जानकारी देते हुए थानाधिकारी नाथूलाल मीणा ने बताया कि शुक्रवार रात को लालसोट थाने के हेड कांस्टेबल उमराव सिंह जाब्ते के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान लालसोट में गंगापुर तिराहे पर एक्सिस बैंक के एटीएम के पास एक पिकअप खड़ी हुई थी। इस पर पुलिस पिकअप की जांच करने पहुंची तो पिकअप सवार लोग जमात की तरफ फरार हो गए। जिस पर पुलिस पिकअप का पीछा करते हुए जमात चौराहे पर पहुंची तो बदमाशों ने पिकअप को बैक करके पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारी और देवली की तरफ फरार हो गए।

इस पर पुलिस ने कंट्रोल रूम को सूचना देकर क्षेत्र में चारों तरफ नाकेबंदी करवा दी। ऐसे में कुछ देर बाद पिकअप सवार बदमाशों और पुलिस का आमना सामना हुआ। जमात चौराहे के आगे अशोक महान स्कूल के पास बदमाशों ने पिकअप से पुलिस की सरकारी गाड़ी को कई बार टक्कर मारी और पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश की। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना में ड्राइवर कांस्टेबल सतवीर को मामूली चोट आई हैं। वहीं पुलिस ने पूरे मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ सरकारी संपत्ति को नुकसान और पुलिस पर जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगालकर अज्ञात बदमाशों की तलाश की जा रही है।

Post Comment

Comment List

Latest News

आरक्षण संघर्ष समिति ने सतीश पूनिया से की मुलाकात आरक्षण संघर्ष समिति ने सतीश पूनिया से की मुलाकात
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने रोस्टर पंजिका का संधारण सही नहीं कर रखा जिसके कारण ओबीसी वर्ग के आरक्षण...
गश्त को लेकर किसी तरह की बाधा नहीं, दोनों पक्ष आम सहमति का कर रहे है पालन : सेना
एजुकेशन प्री-समिट की तैयारियां पूरी, अधिकारियों ने देखी व्यवस्थाएं
हेरिटेज स्वरूप से छेड़छाड़, नगर निगम ने 6 बिल्डिंगों को किया सीज
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप ने जीता चुनाव, बनेंगे 47वें राष्ट्रपति
समाज की चुनौतियों का सामना करने के लिए बनाए गए कानून : बिरला
भजनलाल शर्मा ने हर घर नल से जल के लिए मंजूर किए 658.61 करोड़ रुपए