मालदीव में मुइज्जू ने जीता राष्ट्रपति पद का चुनाव

मालदीव में मुइज्जू ने जीता राष्ट्रपति पद का चुनाव

नौ सितंबर को राष्ट्रपति चुनाव के पहले दौर में किसी भी उम्मीदवार ने 50 प्रतिशत से अधिक वोट नहीं मिले थे। उस दौरान मुइज्जू ने 46 प्रतिशत से अधिक और सोलिह 39 फीसदी मत हासिल किया था।

माले। मालदीव में प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव (पीपीएम) और पीपुल्स नेशनल कांग्रेस (पीएनसी) गठबंधन के उम्मीदवार मोहम्मद मुइज्जू ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में जीत दर्ज की है।

स्थानीय मीडिया द्वारा संकलित प्रारंभिक परिणाम में यह जानकारी दी गयी है। राष्ट्रपति पद के चुनाव में निवर्तमान राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह और मुइज्•ाू के बीच आमने-सामने की प्रतिस्पर्धा थी। गौरतलब है कि मुइज्जू , राजधानी शहर माले के मेयर भी हैं। प्रारंभिक परिणाम के अनुसार मुइज्जू ने मतगणना प्रक्रिया के दौरान बढ़त बना ली और अंत में 50 प्रतिशत से अधिक वोट हासिल किए।

प्रारंभिक परिणाम के आधार पर मुइज्जू पांच साल के लिए मालदीव के नए राष्ट्रपति के रूप में काम करेंगे। उल्लेखनीय है कि नौ सितंबर को राष्ट्रपति चुनाव के पहले दौर में किसी भी उम्मीदवार ने 50 प्रतिशत से अधिक वोट नहीं मिले थे। उस दौरान मुइज्जू ने 46 प्रतिशत से अधिक और सोलिह 39 फीसदी मत हासिल किया था।

Post Comment

Comment List

Latest News

महाराष्ट्र में आवास में फटा गैस सिलेंडर, लोगों को निकाला सुरक्षित महाराष्ट्र में आवास में फटा गैस सिलेंडर, लोगों को निकाला सुरक्षित
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार हालांकि परिस्थितियां स्थिर हैं और  ग्यारह व्यक्तियों को सुरक्षित निकला लिया गया है। 
अमेरिकी सैन्य विमान क्रैश, 8 लोगों की मौत 
मंदिर श्री चतुर्भुज मुहाना में किए पीले चावल, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा हेतु देंगे घर घर निमंत्रण
बिहार में कार ने बाइक को मारी टक्कर, 2 युवकों की मौत
पंजाब में बीएसएफ ने बरामद की एक किलो हेरोइन
दीवारों में सीलन और सिर पर करंट का खतरा
खाने वाले तेल का हुआ ईंधन के रूप में इस्तेमाल, यात्री विमान पहुंचा जेएफके एयरपोर्ट