
नड्डा आज जयपुर आएंगे : भाजपा चुनावी घोषणा पत्र में जनता के सुझाव के लिए 51 रथ रवाना करेंगे
आपणो राजस्थान, सुझाव आपका, संकल्प हमारा दिया अभियान का नाम
कार्यक्रम 20 दिन चलेगा। सुझावों के लिए नड्डा एक टोल फ्री नंबर और वेबसाइट भी जारी करेंगे।
ब्यूरो/नवज्योति, जयपुर। राजस्थान में भाजपा अपना चुनावी घोषणा पत्र बनाने के लिए जनता से सुझाव लेगी। इसके लिए शुरू किए जा रहे अभियान को शुरू करने बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जयपुर आ रहे हैं। भाजपा ने इस अभियान को आपणो राजस्थान, सुझाव आपका, संकल्प हमारा नाम दिया गया है। नड्डा अभियान की शुरुआत दोपहर एक बजे बिड़ला ऑडिटोरियम में कार्यक्रम से करेंगे।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भाजपा के चुनावी घोषणा संकल्प पत्र समिति के चेयरमैन व केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि बिडला ऑडिटोरियम से ही 51 रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ये रथ प्रदेशभर में जाएंगे। रथ पर जिला संयोजक और संंकल्प पत्र समिति के सहसंयोजक रहेंगे। इसमें लगी आंकाक्षा पेटी भी आमजन लिखित सुझाव दे सकते हैं। यह कार्यक्रम 20 दिन चलेगा। सुझावों के लिए नड्डा एक टोल फ्री नंबर और वेबसाइट भी जारी करेंगे। साथ ही ई-मेल, व्हाटसएप, मैसेज के जरिए भी लोग अपने सुझाव भेज सकते हैं। इसके बाद एकत्रित सभी सुझावों के आधार पर भाजपा अपना मजबूत संकल्प पत्र तैयार करेगी। मीडिया से बातचीत के दौरान उनके साथ भाजपा की राष्ट्रीय सचिव डॉ. अल्का सिंह गुर्जर, प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ, प्रदेश प्रवक्ता पंकज मीणा मौजूद रहे।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List