निम्स यूनिवर्सिटी राजस्थान ने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी पर कैरियर काउंसलिंग वर्कशॉप का आयोजन किया 

“यू.पी.एस.सीपरीक्षा कठिन नहीं है, यह आपकी प्रस्तुति और लेखन पैटर्न पर निर्भर करता है”-आई.पी.एस ऋषभ त्रिवेदी

निम्स यूनिवर्सिटी राजस्थान ने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी पर कैरियर काउंसलिंग वर्कशॉप का आयोजन किया 

स्टूडेंट काउंसिल, निम्स विश्वविद्यालय राजस्थान ने एलन करियर इंस्टिट्यूट, जयपुर के साथ मिलकर करियर काउंसलिंग वर्कशॉप का आयोजन किया।

जयपुर। स्टूडेंट काउंसिल, निम्स विश्वविद्यालय राजस्थान ने एलन करियर इंस्टिट्यूट, जयपुर के साथ मिलकर करियर काउंसलिंग वर्कशॉप का आयोजन किया। यह कार्यशाला विशेष रूप से उन स्टूडेंट्स के लिए आयोजित की गयी जिन्हें सिविल सर्विसेज की दिशा में कदम रखना है। काउंसलिंग निम्स यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर प्रो. (डॉ.) संदीप मिश्रा की नेतृत्व में हुई। जिसमे ऋषभ त्रिवेदी, यू.पी.एस.सी सिविल सेवा परीक्षा 2021, ऑल इंडिया रैंक 215और अब झारखंड कैडर में एक आई.पी.एस अधिकारी -अतिथि वक्ता के तौर पर व जयपुर में एलन के एक बेहद अनुभवी कोच हर्ष सिंह विशेष वक्ता के रूप में शामिल रहे।

कार्यशाला में सभी महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। दो घंटे की इस कार्यशाला में उम्मीदवारों को उनके करियर को आगे बढ़ाने में सहायता करने के लिए प्रेरक सत्र, विशेषज्ञ दृष्टिकोण और व्यावहारिक सलाह शामिल की गई। कार्यशाला विभिन्न आवश्यक विषयों पर केंद्रित थी, जैसे रणनीतिक कैरियर योजना, पेपर लेखन और नोट्स की तैयारी के साथ-साथ वैकल्पिक विषयों का चयन कैसे करें। यह आयोजन व्यक्तियों को प्रोफेशनल रूप से प्रगति करने के लिए आवश्यक संसाधन और सहायता प्रदान करने के लिए सिविल सेवाएं और एलन इंस्टिट्यूट के समर्पण को प्रदर्शित करता है।

सिविल सेवा परीक्षा भारत की सबसे महत्वपूर्ण परीक्षाओं में से एक है। तैयारी, दृढ़ता और अपने ज्ञान और कौशल की प्रस्तुति सिविल सेवाओं में सफलता की कुंजी है। निम्स सभागार को संबोधित करते हुए, आई.पी.एस, ऋषभ त्रिवेदी ने अपने लक्ष्यों तक पहुंचने के लिए केंद्रित और दृढ़ रहने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने अपनी यात्रा के बारे में बात की।उन्होंने यू.पी.एस.सी अभ्यर्थियों को सलाह देते हुए कहा कि, “यह परीक्षा कठिन नहीं है, यह सब आपकी प्रस्तुति और लेखन पैटर्न पर निर्भर करता है”।

त्रिवेदी लॉ ग्रेजुएट हैं और उन्होंने प्रतिष्ठित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, बैंगलोर से एल.एल.एम किया है। यू.पी.एस.सी क्रैक करने से पहले, वह सुप्रीम कोर्ट के वकील थे और कुछ ऐतिहासिक निर्णयों का भी हिस्सा थे।

Read More परवन सिंचाई परियोजना की सीएमओ को हर माह भेजनी होगी रिपोर्ट, धीमी गति को लेकर सांसद ने जताई थी नाराजगी 

कार्यशाला के मुख्य वक्ता एलन इंस्टिट्यूट के पेस कोच हर्ष सिंह ने यू.पी.एस.सी की तैयारी के बारे में कुछ तथ्य रखे। उन्होंने छात्रों से अपने भाषण में कहा कि वह चाहते हैं कि उनमें एक यात्री जैसा रवैया हो, जिसका अर्थ है कि उन्हें ढेर सारी जानकारी अपने साथ ले जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि केवल तथ्यात्मक जानकारी ही रखनी है। उन्होंने कहा कि इससे उन्हें अपनी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी. एक शिक्षक के रूप में 5 वर्षों से अधिक के अनुभव और यूपीएससी (सीएसई) परीक्षा में एक सक्रिय प्रतिभागी के रूप में पिछले 13+ वर्षों के अनुभव साथ, अपने शैक्षणिक कार्य के अलावा, उन्हें यात्रा करना, अन्वेषण करना और सुनना पसंद है। 

Read More विधानसभा का सत्र जनवरी के आखिरी सप्ताह में मंत्रियों की कमेटी राज्यपाल के अभिभाषण को देगी अंतिम रूप

वर्कशॉप में छात्रों ने गहन चर्चा की, अपने प्रश्नों को स्पष्ट किया और सिविल सेवाओं की व्यावहारिक बारीकियों को प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त, उन्हें प्रसिद्ध मुख्य वक्ता के मार्गदर्शन के साथ यू.पी.एस.सी लेखन और साक्षात्कार रणनीतियों के संबंध में अपने भविष्य के पहलुओं और योजनाओं को प्रस्तुत करने का अवसर दिया गया, जिससे पेपर लेखन में उनके ज्ञान और दक्षता में और वृद्धि हुई।

Read More महर्षि अरविन्द ने अनुभूतिपरक ज्ञान से स्पष्ट किया वेदों का अर्थ : वरखेड़ी

 

Post Comment

Comment List

Latest News

शुरू होने से पहले ही एमए एमएससी पर लगा ब्रेक शुरू होने से पहले ही एमए एमएससी पर लगा ब्रेक
विद्यार्थियों को अगले सत्र 2025-26 तक करना होगा इंतजार ।
झारखंड की बेटियों को कैंसर से बचाएगी हेमंत सरकार, मुख्यमंत्री के निर्देश पर योजना का प्रस्ताव तैयार
अपनी उपलब्धियों पर विभाग करेगा सहकार गैलेरी विकसित
साल के अंतिम सोमवार को ताड़केश्वर महादेव मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
विधानसभा का सत्र जनवरी के आखिरी सप्ताह में मंत्रियों की कमेटी राज्यपाल के अभिभाषण को देगी अंतिम रूप
झोटवाड़ा व्यापार मंडल की सांकेतिक भूख हड़ताल
परवन सिंचाई परियोजना की सीएमओ को हर माह भेजनी होगी रिपोर्ट, धीमी गति को लेकर सांसद ने जताई थी नाराजगी