ईडी ने नावां के चौसला में मारा छापा
पेपर लीक से जुड़ा है मामला
केन्द्र सरकार की जांच एजेंसी ईडी द्वारा प्रदेश में पेपर लीक प्रकरणों में लगातार छापामार कार्रवाई की जा रही है।
नावांसिटी। केन्द्र सरकार की जांच एजेंसी ईडी द्वारा प्रदेश में पेपर लीक प्रकरणों में लगातार छापामार कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत ईडी की टीम शुक्रवार सुबह 7:15 बजे डीडवाना कुचामन जिले के नावां सीमावर्ती क्षेत्र चौसला में नरेश खेरवा के घर पहुंची व दोपहर 3 बजे तक कार्रवाई की। कार्रवाई से मीडिया व आमजन को दूर रखा गया। किसी को भी मकान में प्रवेश नहीं दिया गया। सीआरपीएफ जवानों ने मकान को चारों तरफ से घेर के रखा। ईडी अधिकारी दो गाड़ियों में आए जो सुबह से लेकर दोपहर तक मकान में जांच करते रहे।
सूत्रों के अनुसार छापामार कार्रवाई पेपर लीक मामले से जुड़ी हुई थी। चौसला के नरेश के संपर्क फुलेरा से गत विधानसभा चुनाव में आरएलपी प्रत्याशी रही स्पर्धा चौधरी के साथ होने की बात सामने आई व यह भी जानकारी मिली है की स्पर्धा चौधरी के संपर्क बाबूलाल कटारा से थे, जिसके आधार पर कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए ईडी की टीम चोसला तक पहुंची व नरेश के जीजा कूनी निवासी के यहां भी जांच की गई। ईडी ने किसी भी प्रकार का खुलासा जांच स्थल पर नहीं किया स्थानीय पुलिस को भी छापे की जानकारी नहीं दी गई।
Comment List