चंद्र शेखर आजाद की पार्टी आसपा ने 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

चंद्र शेखर आजाद की पार्टी आसपा ने 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने अपने उम्मीदवारों के नामों की पहली सूची सोमवार को जारी कर दी।

जयपुर। राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने अपने उम्मीदवारों के नामों की पहली सूची सोमवार को जारी कर दी।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र शेखर आजाद ने पहली सूची में जयपुर, अलवर, करौली, गंगापुरसिटी, टोंक एवं पाली जिलों में 11 विधानसभा क्षेत्रों में अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है जिसमें जयपुर में मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से विनीत सांखला सैनी, आदर्शनगर से संजय वाल्मीकि, चौमू से सत्यपाल चौधरी, फुलेरा से राकेश जोया, अलवर जिले में मुण्डावर से अनिल वाल्मीकि एवं थानागाजी से राजवीर मीणा को चुनाव मैदान में उतारा है।

इसी तरह नवगठित गंगापुरसिटी जिले में टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र से इंजीनियर रजनीश मीणा मेहर, करौली से पप्पू गुर्जर, टोंक से शोएब खान, पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन से विजयराज परिहार एवं बाली से शैलेश मोसलपुरिया को अपना उम्मीदवार बनाया है।

पार्टी के प्रदेश प्रभारी सत्यपाल चौधरी ने कहा कि पार्टी ने चुनाव के मद्देनजर टिकट वितरण सहित अन्य चुनावी गतिविधियां शुरु कर दी है और जिस तरह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सहित बड़ी पार्टियों में टिकट नहीं मिलने से जो नेता नाराज है, उनके हमारी पार्टी में आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि पार्टी की यह पहली सूची हैं और अगली सूची में ऐसे कई लोगों के नाम भी सामने आ सकते है। 

Read More खबर छपी तो अधिकारियों ने भ्रष्टाचार छिपाने को लगा दिए 2500 नए पौधे

Post Comment

Comment List