जिला कलक्टर ने ली विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक, कहा-अधिकारी प्रकरणों की गंभीरता समझते हुए करें उनका त्वरित निस्तारण

विभागीय कार्यों की समीक्षा की

जिला कलक्टर ने ली विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक, कहा-अधिकारी प्रकरणों की गंभीरता समझते हुए करें उनका त्वरित निस्तारण

जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली

जोधपुर। जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में राजस्व मामलों, जल जीवन मिशन, सड़क सुरक्षा समिति, सम्पर्क पोर्टल, ई फाइलिंग, सहित विभिन्न विभागों ने पीपीटी के माध्यम से प्रगति की जानकारी दी। अग्रवाल ने कहा कि अधिकारी प्रकरणों की गंभीरता को समझते हुए उनका समयबद्ध निस्तारण करें। कार्य में कोताही बरतने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

विभागीय कार्यों की समीक्षा की
जिला कलक्टर अग्रवाल ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम विधानसभा प्रश्नों, मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त परिवादों, न्यायालयों में लंबित प्रकरणों, विभिन्न आयोगों से प्राप्त प्रकरणों, जमाबंदी सेग्रिगेशन, तरमीम कार्य प्रगति एवं मॉडर्न रिकॉर्ड रूम रिपोर्ट, सर्वे एवं रिसर्वे कार्य की प्रगति, राजकीय विद्यालयों में खेल मैदानों की अद्यतन स्थिति की रिपोर्ट, ई-फाइलिंग के तहत कार्यों का निस्तारण, सम्पर्क पोर्टल पर लंबित परिवादों की समीक्षा करते हुए संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।

बैठक में जोधपुर एवं जोधपुर ग्रामीण के राजस्व प्रकरणों का निस्तारण, सड़क सुरक्षा समिति, ब्लैक स्पॉट एवं डेथ स्पॉट को चिन्हित करने, विभिन्न विभागों से संबधित राज्य स्तरीय लंबित प्रकरणों की स्थिति, जल जीवन मिशन के तहत जल कनेक्शन सहित विभिन्न विषयों पर भी विस्तृत चर्चा की गई।

राजस्व कार्यों को मिशन मोड पर लेकर त्वरित करें निस्तारण
बैठक में जिला कलक्टर अग्रवाल ने  राजस्व अधिकारियों को राजस्व कार्यों को मिशन मोड पर लेकर उनका त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए।  उन्होंने कहा कि राजस्व न्यायालयों में जो लंबित मामले चल रहे है, उनका निस्तारण करने के साथ ही विचाराधीन मामलों के निस्तारण के लिए प्रगति लाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिले में नामांतरण के मामले, जो वर्षों से लंबित चल रहे हैं, उनकों आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति करवाकर प्राथमिकता से निस्तारण करें। इसी प्रकार भू-रूपांतरण और लंबित आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण करें।

Read More एएनटीएफ का शिकंजा : राजस्थान और गुजरात की नम्बर प्लेट लगाकर कर रहे थे डोडा पोस्त की तस्करी, एक लग्जरी वाहन जब्त

जिला कलक्टर अग्रवाल ने राजस्व वादों का निस्तारण तय समय पर करने के निर्देश दिए।  साथ ही, 6 माह, 1 वर्ष, 2 वर्ष, 3 वर्ष एवं 5 वर्ष से लंबित चल रहे राजस्व न्यायालय के प्रकरणों, नोटिस तामिली की प्रगति, तहसील एवं उपखंड स्तर विभिन्न धाराओं के लंबित प्रकरण की स्थिति पर चर्चा की गई। उन्होंने अधिकारियों को कार्य की गंभीरता को समझते हुए, तय समय में कार्य संपादित करने के निर्देश दिए।

Read More राज्य में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए परिवहन विभाग का विशेष अभियान शुरू, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को सावधानी बरतने के लिए किया जाएगा प्रेरित

सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति आमजन को करें जागरूक
बैठक में IRAD ke अनुसार जनवरी 2024 से अक्टूबर 2024 तक जोधपुर ज़िले में हुई दुर्घगटनाओं के अनुसार चयनित शेष 15 सड़कों का कमेटी द्वारा निरीक्षण एवं विवरण की प्रगति रिपोर्ट, ब्लैकस्पॉट्स 2024 सुधारीकरण की तुलनात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई । 
जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं बचाव के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाने, साइन बोर्ड लगवाने एवं अनधिकृत पार्किंग के ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

Read More राजस्थान हाईकोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी : सुरक्षा एजेंसियों को तुरंत अलर्ट कर परिसर को करवाया खाली, पुलिस की जांच पर उठ रहे सवाल

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक संपन्न
इस दौरान जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के कार्यों की समीक्षा की।अग्रवाल ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से जल जीवन मिशन के तहत जिले में संचालित परियोजनाओं की जानकारी लेते हुए पेयजल संबंधी कार्यों को गुणवत्ता के साथ तय समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
 जिला कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के तहत वृहद पेयजल परियोजना, इंप्लीमेंटेशन सपोर्ट एक्टिविटी, अवैध जल कनेक्शनों की सूचना, पंपिंग स्टेशन कार्यों के बारे में जानकारी लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को पेयजल संबंधी कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

बैठक में ये रहे उपस्थित
बैठक में अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर प्रथम श्री जवाहर चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय सुरेन्द्र सिंह पुरोहित, जेडीए सचिव भागीरथ बिश्नोई, उपखंड अधिकारी उतर आईएएस प्रशिक्षु रवि कुमार, आईएएस प्रशिक्षु अक्षत कुमार सिंह सहित संबंधित विभाग, उपखण्ड, तहसील के उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।

Post Comment

Comment List

Latest News

Gold and silver price : शुद्ध सोना पांच सौ रुपए सस्ता, चांदी पांच सौ रुपए महंगी Gold and silver price : शुद्ध सोना पांच सौ रुपए सस्ता, चांदी पांच सौ रुपए महंगी
शुद्ध सोना 500 रुपए कम होकर 1,36,000 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। जेवराती सोना 400 रुपए टूटकर 1,27,200 रुपए प्रति...
दिल्ली में कोहरे का असर : दृश्यता कम होने से 27 उड़ानें रद्द, कई फ्लाइटों में देरी
केंद्र से 2000 करोड़ हासिल करने की तैयारी, SASCI अर्बन रिफॉर्म्स को लागू करने पर मंथन
‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ का ट्रेलर रिलीज : हंसी, रोमांस और इमोशनल ड्रामा का लगेगा तड़का, जानें रिलीज डेट 
राज्यपाल की राम. वी. सुतार के निधन पर शोक संवेदना, कहा- भारतीय कला के महान कलाकार थे
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का राष्ट्र के नाम संदेश, 'टैरिफ' के फायदों सहित अपनी आर्थिक उपलब्धियों को गिनाया
एस्ट्रोटर्फ तो दूर, शहर में नहीं हॉकी मैदान,कैसे तैयार होंगे ध्यानचंद