
दक्षिण अफ्रीका को पाकिस्तान को हराकर मिली दूसरी जीत
पाकिस्तान को तीसरी हार का सामना करना पड़ा है
लॉरा वुलफार्ट (75) और कप्तान सुने लूस (62) के शानदार अर्धशतकों की अगुवाई में बेहतरीन प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को महिला विश्व कप के मुकाबले में 6 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत मिली है।
माउंट मौंगानुई। लॉरा वुलफार्ट (75) और कप्तान सुने लूस (62) के शानदार अर्धशतकों की अगुवाई में बेहतरीन प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को महिला विश्व कप के मुकाबले में 6 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत मिली है। पाकिस्तान को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है और वह तालिका में आठवें और अंतिम स्थान पर है।
दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 223 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया, जबकि पाकिस्तान की टीम संघर्ष करने के बावजूद 49.5 ओवर में 217 रन पर आउट हो गयी। पाकिस्तान की ओर से ओमाइमा ने सर्वाधिक 65 रन और निदा डार ने 55 रन बनाये। निदा डार आठवें बल्लेबाज के तौर पर टीम के 213 के स्कोर पर आउट हुई। इसके बाद पाकिस्तान की पारी 217 रन पर आउट हो गयी।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List