आज खाटू में श्याम बाबा का मुख्य मेला
एकादशी पर श्याम बाबा करेंगे नगर भ्रमण
एकादशी को श्याम प्रभु के अलौकिक दर्शन करके देश के कोने-कोने से आने वाले श्याम भक्त मनोकामना मांग रहे है।
खाटूश्यामजी। जन-जन की आस्था के केन्द्र बाबा श्याम का मुख्य मेला सोमवार को आयोजित हो रहा है। एकादशी को श्याम प्रभु के अलौकिक दर्शन करके देश के कोने-कोने से आने वाले श्याम भक्त मनोकामना मांग रहे है। बाबा श्याम का रथ आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है। बाबा श्याम नीले घोड़े पर विराजमान होकर मुख्य मार्गों से नगर भ्रमण कर भक्तों को दर्शन देंगे। इससे पहले रविवार को लाखों श्याम भक्त हाथों में निशान लेकर रींगस से खाटूश्यामजी नाचते गाते पदयात्रा करते हुए बाबा श्याम के दर पर पहुंचे और कतारबद्ध होकर श्याम बाबा के जयकारे लगाते हुए बाबा चरणों तक पहुंचे। श्याम बाबा के दरबार के सामने पहुंचते ही बाबा की बंगाली कारीगरों द्वारा आकर्षक सजायी गयी हवेली का अद्भुत नजारा देखकर मंत्रमुग्ध हो गए।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List